Wednesday , December 4 2024

Priyanka Chopra के इस लेटेस्ट फोटोशूट ने जमकर बटोरी सुर्खियाँ, फैंस को पसंद आई ये तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस अक्सर अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. प्रियंका वेस्टर्न से लेकर इंडियन ड्रेस तक, हर ऑउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं.

प्रियंका ने वोग मैग्जीन  के लिए फोटोशूट करवाया है. फोटोशूट के दौरान प्रियंका रेड ऑउटफिट में नजर आईं. उनका लुक भी काफी अट्रैक्टिव लग रहा था. एक्ट्रेस ने इस खूबसूरत ड्रेस को लग्जरी फैशन ब्रैंड Christian Dior से पिक किया था.

इस ऑउटफिट में V नेकलाइन दी गई थी. वेस्टलाइन पर इसे बिल्कुल फिटेड रखा गया था. अपने लुक को कंपलीट करने के लिए प्रियंका ने गले में मंगलसूत्र, चेहरे पर सॉफ्ट शिमर के साथ ब्राउन शेड लिप्स्टिक यूज किया था.

प्रियंका ने लॉन्ग स्लीव्स को फोल्ड कर रखा था. उन्होंने रेड टॉप के साथ ऑरेंज फिटेड स्कर्ट मैच किया था. इसके साथ ही गले में ब्लू और सिल्वर नेकलेस और हाथ ब्रेसलेट पहन रखा था.