Saturday , July 27 2024

फिरोजाबाद ड़ेंगू से पीड़ितो की जिंदगी बचाने के लिए विधायक के नेतृत्व में स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ

नरेंद्र वर्मा

ड़ेंगू से पीड़ित बच्चों अन्य मरीजो की जिंदगी को बचाने के लिए मा.मनीष असीजा विधाय फिरोजाबाद के
नेतृत्व मेंफ़िरोज़ाबाद क्लब में
“स्वैच्छिक विशाल रक्तदान शिविर” का आयोजनजिला अस्पताल ब्लड बैंक फ़िरो के सहयोग के लिए किया गया। इस रक्तदान शिविर में कुल 225 रक्तदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया । रक्तदान शिविर में इंडियन रेड कॉस सोसाइटी , एस . ए. ब्लड डोनेशन क्लब, अखिल भारतीय पाल बघेल महासभा, सिक्योरिजेंस सिक्योरिटी सॉल्यूशन , साथी फाउंडेशन ,भारत विकास परिषद मुख्य शाखा, क्रीड़ा भारती, ब्रजराज सिंह इंटर कॉलेज , ग्लास मैन्युफैक्चरिंग एक्सपोर्ट एसोसिएशन, ट्रांस पेरेंट्स ओवरसीज , भारतीय स्वाभिमान फाउंडेशन, डॉ अम्बेडकर सेवा समिति,नोजवान समाज सेवा सोसाइटी का विशेष सहयोग रहा।। रक्तदान शिविर के अवसर पर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि ड़ेंगू बुखार वायरस के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों में जनपद में जरूरतमंदों के लिए रक्त का अभाव हो गया है यह रक्तदान शिविर संजीवनी देने का कार्य करेगा, एक रक्तदाता चार लोगों की जान बचाता है।।।इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य असहाय व्यक्तियों/थैलेसीमिया मरीज/एड्स के मरीजों/जररूतमंदों असहाय, बेसहारा , सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों , एनीमिया , डायलिसिस , कैंसर मरीजों को निःस्वार्थ सेवा भावना से निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराना है ताकि रक्त के अभाव में किसी की जान ना जाने पाए।। जिलाधिकारी महोदय फ़िरोज़ाबाद श्री चंद्र विजय सिंह ने कहा कि आपका रक्तदान किसी के जीवन के लिए वरदान हो सकता है।
हम सब ये संकल्प लें कि जररूतमंद बीमार, दुर्घटना में घायल या जरूरतमंद किसी भी व्यक्ति को आवश्यकता पड़ने पर जरूर रक्तदान करेंगे एवं दूसरों को प्रेरित भी करेंगे। इस रक इस अवसर प्रमुख से उपस्थित रहे।। इस दौरान प्रमुख रूप से शिविर के विशेष सहयोगी अमित गुप्ता अध्यक्ष एस. ए. ब्लड डोनेशन क्लब / संयोजक यूथ / रक्तदान समिति इंडियन रेड कॉस सोसाइटी , रेड कॉस जिला चेयरमैन बद्री विशाल माथुर, मुकेश बंसल टोनी, मुकेश गुप्ता मामा, विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ, सुनील शर्मा , सत्यवीर गुप्ता, अभिषेक मित्तल क्रांति , पराग गुप्ता, उमाशंकर मिश्रा, श्रीमती अनुपमा शर्मा, प्रवीन अग्रवाल, पूनम शर्मा पार्षद, सोवरन सिंह, संजय कुशवाह, रितेश आर्य, दीपक राठौर, शंकर गुप्ता, जेपी बघेल, गौरांग कुलश्रेष्ठ, नानू उपाध्याय, गौरव जिंदल, हेमन्त गुप्ता, उदय प्रताप सिंह, लकी गर्ग, अशोक गर्ग, रामनरेश कटारा, नितेश अग्रवाल, कल्पना राजोरिया, मुनेन्द्र यादव पार्षद,राजेश उपाध्याय, जगदीश अग्रवाल जग्गी, धर्मेंद्र शर्मा,किशोर अग्रवाल बंटी प्रवीन वर्मा व सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सहित जिला अस्पताल ब्लड बैंक की प्रभारी डॉ गरिमा सिंह टीम के साथ मौजूद रहे।।