Thursday , October 10 2024

एक्स ब्वॉयफ्रेंड्स के साथ काम करने पर Krystle D’Souza ने दिया कुछ ऐसा जवाब, क्या जानते हैं आप ?

 क्रिस्टल डिसूजा टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं जिन्होंने हाल ही में बॉलीवुड में डेब्यू किया है. छोटे परदे की तरह बड़े परदे पर भी क्रिस्टल के काम को दर्शकों ने काफी सराहा है.

क्रिस्टल ने इंटरव्यू में  शेयर किया कि उन्हें अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड्स के साथ काम करने में कोई परहेज नहीं है. क्रिस्टल की बस एक ही शर्त हैं कि जिस प्रोजेक्ट पर वे काम करें उसकी स्क्रिप्ट अच्छी होनी चाहिए. अगर स्क्रिप्ट में दम होगा तो क्रिस्टल के लिए यह बात मायने नहीं रखती के उनके सामने उनके एक्स हैं.

क्रिस्टल ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया कि अगर प्रोजेक्ट अच्छा है तो मीडियम या सामने कौन सा एक्टर ये सभी बातें महत्व नहीं रखती. वे किसी के भी साथ काम करने के लिए तैयार हैं. उनके हिसाब से सबसे जरूरी है कि जो कैरेक्टर आप प्ले कर रहे हैं, उससे संतुष्ट हों.