Tuesday , May 7 2024

उत्तराखंड: भारी बारिश के कारण नेशनल हाईवे सहित कई सड़कें बंद, यात्रियों की बढ़ी चिंता

उत्तराखंड में बरसात के बाद भूस्खलन से नेशनल हाईवे सहित  कई सड़कें बंद हैं। चिंता की बात है कि केंद्र के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑलवेदर रोड ने चम्पावत जिले में लगातार 10 दिन बंद रहने का नया रिकॉर्ड बनाया है .

टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑल वेदर रोड इससे पहले अधिकतम सात दिन बंद रही थी। रोड खोलने के लिए अब तक प्रशासन, एनएच खंड और कार्यदायी कंपनी की तरफ से की गई हर कोशिश फेल साबित हुई है। पहाड़ी रुक-रुक कर गिर रहे बोल्डरों ने नयी मुसीबत खड़ी की है।  टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑल वेदर रोड का कार्य 2017 में शुरू हुआ था।

प्रदेश के कई जिलों में सड़कें बंद होने से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया है। हाईवे के अचानक बंद होने के बाद गाड़ियों की लंबी-लंगी लाइनें लग जाती हैं, जिससे यात्री कई घंटों तक फंस जाते हैं।  लगातार हो रही बारिश से नोडल एजेंसी को सड़क खाेलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।