/एस एस पी ने बांटे लोगो को तिरंगए

आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान हर घर तिरंगा अभियान के तहत एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने भरथना चौराहे पर लोगो को झंडे किये वितरित

बीओ-आजादी कर 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पूरा देश अम्रत महोत्सव मनाया रहा है आम लोगो के साथ साथ पुलिस भी इसका हिस्सा बनने से पीछे नही रह रही है आज शहर के व्यस्त इलाके के भरथना चौराहे पर जनपद के एस एस पी जय प्रकाश सिंह ने इस इलाके के लोगों को तिरंगे बांटे और उन्हें अपने घरों पर फहराने के लिए जागरूक किया


एसएसपी ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान में सभी पुलिस कार्यालयों और पुलिस कर्मियों के आवास पर तिरंगे लगाए जाएंगे, साथ ही लोगो को अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिये जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज झंडों का वितरण किया गया है
एसएसपी ने कहा कि 11 अगस्त से 17 अगस्त तक एक विशेष अभियान चलाया जाएगा

By Editor