Sunday , May 12 2024

हरे निशान पर कारोबार करता दिखा शेयर बाजार, 58 हजार के पार खुला सेंसेक्स

आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 217.58 अंकों (0.38 फीसदी) की तेजी के साथ 58070.12 के स्तर पर खुला।

BSE के 30 शेयर्स में से 18 में बढ़त और 12 में गिरावट है. वहीं, 50 शेयरों वाले NSE पर 31 शेयर्स में बढ़त और 18 में गिरावट देखी जा रही है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.80 अंकों (0.36 फीसदी) की बढ़त के साथ 17296 के स्तर पर खुला।

NSE पर टाॅप गेनर्स में आज Eicher motor, टाइटन, ONGC, कोटक बैंक, हीरो मोटो काॅर्प के शेयर्स हैं. वहीं, लूजर्स में HDFC Life, हिन्दुस्तान युनिलीवर, सिप्ला, HCL tech और श्रीसीमेंट के शेयर्स हैं.
शुरुआती कारोबार में 1315 शेयरों में तेजी आई, 348 शेयरों में गिरावट आई और 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 795.40 अंक या 1.43 फीसदी चढ़ा था।