Saturday , May 18 2024

जमकर बिके तिरंगा झंडे, हाथों के बेंड और पटके भी खरीदे गए

*जसवन्तनगर(इटावा)*। आजादी की 75वी वर्षगांठ पर आयोजित अमृत महोत्सव को लेकर लोगों में देश प्रेम सर चढ़कर बोला है। गांव गांव प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बांटे जाने के बावजूद लोगों ने जमकर इनकी खरीददारी बाजारों से की है।
रक्षाबंधन, दीपावली और होली पर जिस तरह क्रमशः राखियों, गणेश लक्ष्मी और रंगों की दुकानें बिक्री को सजती हैं ,उसी तरह इस बार यहां नगर में देश प्रेम से जुड़ी वस्तुओं तिरंगा झंडों, हैंड बैंडों, बाइक की तिरंगी झंडियों, गले के पटको की आधा दर्जन से ज्यादा दुकानें रक्षाबंधन के दूसरे दिन से ही सज गईं और इन पर जमकर बिक्री हुई। बाईकों, कारों के लिए काफी सस्ती और मंहगी झंडियां भी दुकानदार बकायदा लगाकर बेच रहे थे। ऐसा ही सायकिलों की झंडी के साथ था। मीडियम साइज व क्वालिटी के झंडे तो शॉर्ट ही पड़ गए।
यहां लुधपुरा मोहल्ले में मैन कचौरा रोड पर ऐसी तीन दुकानें लगीं, जिन पर आज सबेरे से भीड़ देखी गई। ऐसी ही एक दुकान के मालिक सतीश गुप्ता ने बताया कि खूब बिक्री हुई, विद्यार्थियों और नौजवानों में हाथों में तिरंगा बेंड बांधने और तिरंगा पटका डालने की ज्यादा ललक रही और ये भी कम पड़ गए।
बहुत लोगों ने गांधी आश्रम से खादी के झंडे भी खरीदे गए।ऐसी बिक्री वहां पहली बार हुई।
*वेदव्रत गुप्ता