Saturday , April 20 2024

admin

समाजसेवी संस्था ने लगाया आई चेकअप कैम्प,सैंकड़ों की आँखों की हुई जाँच

बीते रविवार 24 दिसम्बर को अवधी भारतम् फाउंडेशन और लेट्स गिव होप इंडिया फाउंडेशन ने लखनऊ के स्प्रिंग ग्रीन अपार्टमेंट में निःशुल्क आई चेकअप कैंप का आयोजन किया | इस आई चेकअप कैंप में बढ़ चढ़ क्र लोगों ने हिस्सा लिया और 153 लोगों निःशुल्क अपनी आँखों की जांच करवाई और करीब 41 लोगों को मुफ्त दवाएं दी गयीं.

जाने माने डॉक्टर्स ने की आँखों की जांच
इस कैम्प में आँखों की जांच शहर के जाने माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष श्रीवास्तव और डॉ पूजा ने अपनी टीम के साथ किया। इस निःशुल्क आई चेकअप कैम्प में अवधी भारतम् फाउंडेशन के डायरेक्टर पंकज उपाध्याय और संजोली पांडेय और लेट गिव होप फाउंडेशन के प्रेसिडेंट आशीष मौर्य भी मौजूद रहे. पंकज उपाध्यय ने बताया उन्होंने अब तक सौ से अधिक इस तरह के निःशुल्क कैम्प लगा चुके हैं और इस आई चेकअप का मुख्य उद्देश्य था शरद ऋतु आते ही धुंध और कोहरा बढ़ जता है जिससे आंखों के इन्फेक्शन और अन्य बीमारियां होने से बचाना साथ ही उचित परामर्श देना हमारा एकमात्र उद्देश्य था।

पंकज ने बताया अब हमारी फाउंडेशन का मूल लक्ष्य है कि हमें समाज के लिए एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) टूल बनाना है जिसका उपयोग में हम बेहतर समाज बनाने में कर सकें,जैसा की पीएम मोदी का नारा भी है कि ‘अगला दौर टेक्नोलॉजी का होगा’ तो इस बात को ध्यान में रखते हुए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के द्वारा हम अपने समाज में बेहतर योगदान कर सकें। जिसके तहत हम शिक्षक और छात्र के बीच के अंतर को कम करेंगे और कृषि क्षेत्र में किसानों की सहायता के लिए टूल कैसे मदद कर सकता है ? इन बातों के साथ साथ ही मेडिकल की जानकारी और तमाम ऐसी

एक दर्जन से अधिक भव्य झांकियों के साथ विशाल भगवती जागरण सफलता रूप पूर्वक संपन्न हुआ

बकेवर इटावा।नगर बकेवर स्थित पुराना डाकघर वाली गली में संचालित जय मां वैष्णो क्लब के तत्वाधान में श्री नवदुर्गा महायज्ञ एवं दुर्गा महोत्सव मैं विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें मां अन्नपूर्णा म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा भजन कीर्तन के साथ माता के अनेक रूपों सहित मां काली तथा राक्षस वध के साथ ग्रुप के कलाकारों द्वारा अनेक प्रकार के करतब दिखाए गये।

नवरात्र के चलते साईं कालीन मां कालरात्रि की महा आरती के बाद विशाल भगवती जागरण का शुभारंभ बरसाना मंदिर मथुरा के काठिया संप्रदाय के सच्चिदानंद धनंजय काठिया महाराज के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। वही मां अन्नपूर्णा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा शंकर पार्वती राधा कृष्ण लांगुरिया भजन के साथ- साथ मां काली राक्षस वध की भव्य झांकियां की प्रस्तुति ग्रुप के कलाकारों द्वारा एक दर्जन झांकी प्रस्तुत की गयी। झांकियों के साथ साथ गायक अमित तिवारी प्रवेश शुक्ला दृष्टि श्रीवास्तव मानसी त्रिवेदी के द्वारा माता के सुंदर भजन तथा लोकगीत का गायन किया गया। विशाल जगराता होने के साथ-साथ सुबह तारा रानी की कथा के साथ जागरण का समापन हुआ। मां काली और राक्षस वध को भक्तों द्वारा काफी सराहा गया। दुर्गा महोत्सव के चलते जय मां वैष्णो क्लब के अध्यक्ष सत्यव्रत मिश्रा संयोजक मोनू उपाध्याय आलोक मिश्रा अक्षित पाठक राहुल चतुर्वेदी पुरुषोत्तम मिश्रा अंकुर चतुर्वेदी सहित कमेटी के अन्य सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम का समापन हुआ।

राहुल तिवारी पत्रकार बकेवर

*किसान को मारी गोली-पुलिस जांच में जुटी*

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम लोहड़ी मौजा बाहरपुर में अपने घर के दरवाजे सो रहे एक किसान को दो नामजद सहित चार लोगों ने हमला बोलकर गोली मारदी गई। घायल किसान को रात्रि में ही पुलिस ने इलाज हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया है,भरथना पुलिस तहरीर के आधार पर घटना की जांच में जुटी गई है।

भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लोहड़ी मौजा बाहरपुर में बीती रात करीब सवा दो बजे किसान विनोद यादव 43 बर्ष पुत्र बदन सिंह यादव अपने घर के दरबाजे पर रात्रि सो रहा था,इसी बीच करीब सवा दो बजे दो नामजद सहित चार हमलावरों ने किसान विनोद यादव पर पहले किसी से धारदार हथियार से सिर पर जोरदार बार कर जानलेवा हमला दिया। जिसके बाद हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से घायल किसान विनोद यादव को गोली मारकर कर हमलावर मौके से भाग जाने में सफल हो गये। ताबड़ तो दो गोलियों की आवाज सुनकर परिजन सहित गांव में जगार हो गई। परिजनों दे देखा कि विनोद यादव के पेट में गोली लगी है और वह लहू में लथपथ तड़प रहा है। किसान विनोद यादव की इस हालत को देख परिजनों ने चीख पुकार मच गई। जिसकी सूचना पर रात्रि में भरथना पुलिस मौके पर पहुँच गई और घायल किसान विनोद यादव को इलाज हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया है। घायल किसान विनोद यादव ने बताया कि दो नामजद सहित चार हमलावर खेतों के रास्ते से भाग जाने में सफल हो गये हैं। भरथना पुलिस रात्रि से ही घटना की जांच पड़ताल के साथ हमलावरों की तलाश में जुट गई है।

उधर परिजनों ने पुलिस को लिखित तहरीर देने की तैयारी शुरू कर दी है।

भरथना प्रभारी निरीक्षक मन्सूर अहमद ने बताया कि पुलिस घटना की जांच कर रही है,तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

घायल किसान विनोद यादव की पत्नी का पहले ही दुःखद निधन ही चुका है,विनोद के दो पुत्रियां हैं जिसमें बडी बेटी की शादी ही चुकी है जबकि छोटी बेटी व इकलौते पुत्र बंटी यादव अभी अविवाहित हैं।

*सन्दिग्ध मौत-फांसी के फन्दे पर झूली महिला*

ताखा-ऊसराहार,इटावा। ऊसराहार थाना क्षेत्र के ग्राम कलारा,समथर में अज्ञात कारणों के चलते एक महिला ने फांसी लगाकर जान देदी है,मृतका के मायके बालो ने ससुरालीजनों पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर ऊसराहार पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

ऊसराहार थाना क्षेत्र के ग्राम कलारा,समथर में गृह कलेश के चलते एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या करली है। रविवार की सुबह मृतका के पिता ने पुलिस को देकर घटना से अवगत कराया है।

जानकारी के अनुसार बीती रात ग्राम कलारा,समथर की अंजली देवी 20 बर्ष पत्नी विकास चौहान ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करली,रात में ही ससुर ने जब पुत्रबधु अंजली को आवाज लगाकर पीने का पाने लाने को बुलाया लेकिन अंजली पानी लेकर नही पहुँची जिसपर ससुर ने कुछ देर बाद अंजली को फिर आवाज लगाई लेकिन फिर भी अंजली का कोई जबाब नहीं मिला,जिसपर ससुर ने खुद कमरे में देखा तो वह कमरे का दृश्य देख हैरान हो गए और दृश्य देख कर जमीन पर गिर गए। अंजली कमरे के पंखे से फांसी के फन्दे पर लटक रही थी। सास-ससुर ने दरवाजा खोलकर फांसी पर झूल रही पुत्रबधु अंजली को तत्काल जमीन पर नीचे उतारा और परिजनों को सूचित कर इलाज के लिए मुख्यालय के एक निजी अस्पताल लेकर पहुँचे,जहां डाक्टरों ने अंजली को मृत घोषित कर दिया।

मृतका अंजली के ससुर मुन्ना सिंह ने बताया कि बहू और उसके पति विकास के मध्य आपस मे कहासुनी होती रहती थी बहू बेटे के साथ रहने का दबाव बना रही थी जबकि बेटा बुजुर्ग माता-पिता के पास रहने की सलाह दे रहा था। उनका बेटा अपनी पत्नी अंजली को माता-पिता घर पर अकेले रहते हैं,तुम्हे उन्हीं के साथ रहना चाहिए समझता रहता था। अंजली का पति विकास चौहान अहमदाबाद में एक फैक्ट्री में नौकरी करता है।

मृतका अंजली के पिता महेंद्र प्रताप सिंह ने सुबह ऊसराहार पुलिस को सूचना दी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को मुख्यालय भेजा है।

ऊसराहार थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया कि महिला पति के साथ रहने की जिद्द कर रही थी पति के मना करने पर अंजली ने फांसी लगाकर आत्महत्या करली है। परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर जांच के आधार पर समुचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

*सचिव अपने करीबी के खाते में डलवाए रूपए*

*कुरावली/मैनपुरी।* विकास खंड की ग्राम पंचायत रसेमर के पंचायत सचिव पर ग्राम पंचायत के बैंक खाते से मनमाने ढंग से अपनी करीबी के बैंक खाते में रूपए ट्रांसफर कराने के आरोप लगा है। बताया जाता है कि सचिव अपनी जेब को गरम करने के लिए अपने करीबियों के बैंक खाते में रूपए डलबा देते है और वाद में उन रूपयों को कमीशन देकर वापस ले लेते है। सचिव द्वारा जिसके खाते में रूप डलवाए गए उसका ग्राम पंचायत के काम से दूर दूर तक लेना देना नहीं है।

विकास खंड की ग्राम पंचायत रसेमर में एक गली का निर्माण ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया। इसके निर्माण कार्य में गांव के मजदूरों ने कार्य किया था, काम करने वाले मजदूरों के बैंक खाते में मजदूरी के रूपए दिए गए, लेकिन पंचायत सचिव ने ग्राम प्रधान को बिना सूचना दिए ही अपने करीबी के बैंक खाते में 2500 रूपए डलबा दिए। जब प्रधान प्रतिनिधि को इसकी जानकारी हुई तब उन्होने मामले के बारे में पता किया। प्रधान प्रतिनिधि अमन कुमार का आरोप है कि पंचायत सचिव कौशलेंद्र सिंह ने अपने निजी लाभ के लिए किसी चमन कुमार के बैंक खाते में रूपए डलबाए है। उसका पंचायत से दूर दूर तक लेना देना नही है। सचिव ने रूपयों का बंदरवांट करने के लिए ऐसा किया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने मामले की शिकायत पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह से और डीपीआरओ से की है।

*क्या बोले डीपीआरओ मैनपुरी*

ग्राम प्रधान द्वारा मामले की सूचना दी गई है। बैंक में रूपए ट्रांसफर के लिए डोंगल पर ग्राम प्रधान और प्रधान दोनो के फिंगर लगते है। आखिर ऐसा कैसे हो गया। यह जांच का विषय है। पूरे मामले में जांच कराइ जाएगी, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।- *अविनाश चन्द्र, डीपीआरओ मैनपुरी।*

 

रिपोर्ट. ईश्वरदयाल

हनुमान द्वारा लंका दहन के दौरान जोरदार आतिशबाजी

फोटो : बालि सुग्रीव में युद्ध, लंका दहन द्वारा आतिशबाजी का दृश्य

जसवन्तनगर,टाइम्स ब्यूरो। रविवार का दिन छुट्टी का भले ही था, मगर जसवंत नगर की रामलीला में इस दिन कई लीलायें मैदान में दर्शकों को देखने को मिलीं।वालि वध, अक्षयकुमार वध,रावण हनुमान संवादके बाद जब लंका दहन की लीला हुई, तो आकाश आतिशबाजी और पटाखों की गूंज से गूंज गया। रावण-हनुमान संवाद और लंका दहन लीला देखनेअच्छी भीड़ मैदान पर जुटी थी।

सुग्रीव से मित्रता उपरांत राम की जानकारी में आता है कि सुग्रीव के भाई बालि को वरदान प्राप्त है कि उसके सामने से युद्ध करने वाले का आधा बल बालि में चला जाता है। बालि ने सुग्रीव की पत्नी तारा को बंधक बना रखा है, तो सुग्रीव से राम कहते कि तुम अपने भाई बालि को युद्ध के लिए ललकारना, तब मैं छिपकर सुग्रीव को परास्त कर दूंगा। मगर जब सुग्रीव,बालि से युद्ध करता है,तो दोनों भाइयों की कद काठी के कारण राम वाण नहीं चला पातेऔर सुग्रीव मार खाकर वापस आकर राम से कहता है कि जब आपको कुछ करना ही नहीं था, तो मुझे बालि से मार खाने क्यों भेज दिया था ? इस पर राम कहते कि तुम दोनों भाइयों की एक सी शक्ल के कारण मैं भ्रमित हो गया। वाण नहीं चला सका। राम सुग्रीव के गले मे माला डालकर वापस भेजते हैं।इस पर बालि आग बबूला हो जाता। दोनों मे पुनः घमासान युद्ध होने लगता,मौका पा राम बालि को वाण मार देते हैं।

बालि वध के बाद हनुमान सीता खोज में निकलते।समुद्र को वायुवेग से ।लांघते वक्त रास्ते में सुरसा से भेंट करते हुए लंका पहुंचते हैं ,जहां विभीषण से भेंट में सीता के अशोक वाटिका में होने की बात पता चलती है,जहां पहुंचकर हनुमान वृक्ष के ऊपर से राम की निशानी अंगूठी सीता के निकट गिरा देते हैं। अंगूठी देख सीता हनुमान को राम का दूत मानकर प्रभु की कुशलक्षेम पूछतीं हैं। इस के बाद अशोक वाटिका से हनुमान फल खाते,वृक्ष तोड़तेऔर वाटिका को उजाड़ने लगते, तभी अक्षय कुमार पहुंचता और हनुमान से युद्ध करते मारा जाता है। रावण पर जब यह खबर पहुंचती,तो वह अपने पुत्र मेघनाथ को वानर हनुमान को पकड़ लंका दरबार लाने का आदेश देता है। मेघनाद हनुमान को पकड़ने के लिए ब्रह्मास्त्र का प्रयोग करता है। हनुमान ब्रह्मास्त्र में बंधकर रावण के दरबार में आते हैं। वहां रावण-हनुमान के बीच जमकर संवाद होता है। क्रोधित रावण हनुमान की पूछ में आग लगाने का आदेश दे देता है। जलती पूछ लेकर हनुमान लंका की छतों पर चढ़ने कूदने लगते हैं और रावण की सोने की लंका को राख के ढेर में बदल देते हैं। लंका दहन की इस लीला का प्रदर्शन जोरदार आतिश बाजी के साथ किया गया।

इन लीलाओं को संपन्न कराने में पंडित रामकृष्ण दुबे, पंडित उमेश चौधरी के अलावा पात्रों को लीलाएं कंठस्थ कराने वाले तरुण मिश्रा, लीलाओं के संयोजकगण निखिल गुप्ता, रतन पांडे,विशाल गुप्ता,श्रेयस मिश्रा,अर्पित गुप्ता का योगदान था। लीलाओं के दौरान रामायण से जुड़े संगीतमय प्रसंग विद्यासागर शुक्ला द्वारा प्रस्तुत किए जाने से रामलीला में लावण्यता आई है। अन्य दिनों की अपेक्षा भारी भीड़ दर्शकों की थी।

~वेदव्रत गुप्ता

______

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर किया गया श्रद्धा सुमन अर्पित

माधव संदेश/ ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

आज 2 अक्टूबर राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के द्वारा ध्वजारोहण करने के उपरांत महापुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा राष्ट्रपति लाल बहादुर शास्त्री जी द्वारा बताए गए तीन सिद्धांत स्वच्छता सहिष्णुता स्वावलंबन पर बल देते हुए आम जनमानस के साथ ही प्रत्येक पुलिसकर्मियों को इसे आत्मसात करने हेतु कहा गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों और सफाई कर्मियों को कंबल वितरित किए गए तथा पुलिसकर्मियों को मिष्ठान वितरित करके निष्ठा ईमानदारी और कर्मठता से कर्तव्य का संपादन करने हेतु उत्साहवर्धन भी उनका किया गया।पुलिस अधीक्षक के द्वारा स्वयं स्वच्छता अभियान का जिम्मा उठाया गया और पुलिस लाइन परिसर बैरक कार्यालय को सदैव साफ सुथरा बनाने अनुशासन रहने के लिए दिशा निर्देश भी दिए गए इस दौरान 300 पुलिसकर्मी रहे मौजूद।

रायबरेली सर्विलांस टीम ने रिकवरी कर लगभग खोए हुए 105 स्मार्टफोन किए गए बरामद

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

जनपद रायबरेली में आज पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के द्वारा खुलासा करते हुए बताया गया कि लगातार जनपद में फोन खो जाना और चोरी हो जाना है जिसकी लगातार शिकायतें आ रही थी जिसके लिए सर्विलांस टीम एवं मीडिया सेल टीम को लगाया गया और जल्द से जल्द उन मोबाइलों को खोजा गया जहां लगभग आज 105 स्मार्ट फोनों को बरामद किया गया जिन की मार्केट कीमत लगभग ₹1500000 बताई जा रही है स्मार्ट फोनों को खोजने में रायबरेली की सर्विलांस टीम की अहम भूमिका रही।इस दौरान रायबरेली के पुलिस अधीक्षक ने बताया फोन हमारा एक इंटरनल यूजर है जिसमें ऐसे तमाम प्रकार की पारिवारिक जानकारी और अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन रहती है जो कि हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है इन सभी फोनों को आज बरामद कर सभी लोगों को सूचित किया गया जिनके जिनके मोबाइल फोन थे वह लोग रायबरेली के पुलिस अधीक्षक किरण बहुद्देशीय हाल में पहुंचे और अपना अपना मोबाइल फोन पाकर उनके चेहरों में खुशी दिखी जहां सभी लोगों ने रायबरेली पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया और रायबरेली पुलिस की सराहना भी की।फिलहाल रायबरेली पुलिस टीम लगातार अपराध भी नियंत्रण रख रही है और जो लगातार घटना घटित हो रही हैं उन पर भी हमारी साइबर सेल टीम और सर्विलांस सेल टीम पैनी नजर रखी जा रही है।

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारम्भ

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

रायबरेली विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ शनिवार को नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव द्वारा बेसिक प्राथमिक विद्यालय , चकअहमदपुर स्काउट भवन किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत में रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी भिखुल्लाह ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान एक से से 31 अक्टूबर एवं दस्तक अभियान दिनांक 7से 21 अक्टूबर तक चलाया जायेगा।। जिसमेे आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार के मरीजो आई0एल0आई0, टी0बी0 के लक्ष्ण वाले और कुपोषित बच्चो की सूची तैयार करेगीं व घर-घर जाकर बताएंगी कि घर पर बेकार पड़े बर्तनो में पानी एकत्रित न होने दे। प्रत्येक सप्ताह साफ-सफाई करेंगें | सभी सम्बन्धित विभाग अपने-अपने कार्यो का र्निवाह करेगें। जैसा कि शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। जनपद में पाये गये वेक्टर जनित रोगियों के ग्रामो में त्वरित कार्यवाही ब्लॉक एवं जिला स्तर से की जा रही है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव ने सभी स्कूली बच्चों को बताया कि घरो में साफ-सफाई करे पानी एकत्रित न होने दे। शुभारम्भ में नगर पालिका जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डी एस अस्थाना,शहरी स्वास्थ्य समन्यवक विनय पांडे, पाथ अन्जानी द्विवेदी, वन्दना त्रिपाठी, यूनीसेफ, स्कूल के अध्यापक व बच्चें, सी0डी0पी0ओ0 नगर क्षेत्र सहायक मलेरिया अधिकारी, समस्त मलेरिया निरीक्षक, फाइलेरिया निरीक्षक व शिक्षा विभाग से एस एस पाण्डे उपस्थित रहे।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 153वीं जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर कलेक्ट्रेट के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम

डीएम ने गांधी जी की 153वीं जयन्ती पर कहा सादा जीवन उच्च विचार अपनाकर आगे बढ़ना है: डीएम

-सत्य के आगे जीत है, सत्य को बनाएं जिन्दगी का आधार: माला श्रीवास्तव

-गांधी जी ने सत्य अहिंसा का नारा ही नहीं दिया बल्कि उस पर अमल भी किया: डीएम

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 153वीं जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर कलेक्ट्रेट के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने महात्मा गांधी जी के चित्र का अनावरण व चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस मौके पर जिलाधिकारी सहित अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 श्रीमती पूजा मिश्रा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्रीमती अंकिता जैन, नगर मजिस्ट्रेट श्रीमती पल्लवी मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने गांधीजी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर कोटि-कोटि नमन किया। जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव ने कहा कि महात्मागांधी दृढ़ व्यक्तित्व के व्यक्ति थे। असल में वह एक उत्तम आत्मा के स्वामी थे। वह साधारण कपड़े पहनते थे एवं सादा भोजन करते थे। वह केवल शब्दों पर नहीं बल्कि कार्य करने में विश्वास रखते थे। जिसका वह उपदेश देते थे उन बातों का अनुसरण भी करते थे। सादा जीवन व उच्च विचार अपनाकर आगे बढ़ें। विभिन्न समस्याओं के संदर्भ में उनका अभिगम अहिंसक था। उन्हें हर प्रकार के जातिवाद से नफरत थी। गांधी जी का जीवन दर्शन, समग्रता और समता का जीवन दर्शन है जिसे अपने जीवन में दृढ़ इच्छा शक्ति और संकल्प के साथ आसानी से उतारा जा सकता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जी ने सत्य अहिंसा का नारा ही नहीं दिया बल्कि उस पर अमल भी किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तरह दुबले पतले शरीर की भांति लाल बहादुर शास्त्री का भी शरीर दुबला पतला था अतः यह सर्वविध थे कि किसी भी अच्छे दर्शन विचार व महानता में रंग, रूप व आकार कोई मायने नही रखता है। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वि0रा0, नगर मजिस्ट्रेट एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी गांधी जी और लालबहादुर शास्त्री के दर्शन, विचार को विस्तार से बताया और कहा गांधी जी का ‘सादा जीवन उच्च विचार’ का सिद्धान्त आज के दौर में ज्यादा प्रासंगिक है। गांधी जी ने स्वतन्त्रता आंदोलन को जनआंदोलन बनाया। वर्तमान भौतिकतावादी दौर, पश्चिमी संस्कृति के बढ़ते माहौल में भारतीय संस्कृति व सभ्यता की रक्षा करना जरूरी है। इसके लिए महात्मा गांधी जी का जीवन दर्शन देशवासियों के लिए आज और भी ज्यादा प्रासांगिक हो गया है। उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री जी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि गांधी जी की भांति लाल बहादुर शास्त्री जी भी सादगी के प्रतीक थे। दोनों ही महापुरुषों ने सादा जीवन उच्च विचार की विचारधारा को जीवन भर अपनाया तथा देश व समाज को उन्नति व विकास के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने विकसित व समृद्ध भारत की कल्पना की थी जिसको पूरा करने की दिशा में वर्तमान प्रदेश व केन्द्र सरकार ने अनेक लाभ परक योजनाएं व कार्यक्रम संचालित कर रखे हैं ताकि ग्रामीण परिवेश में निवास करने वाली जनता भी पूरी तरह से समृद्धि व खुशहाली की जिन्दगी गुजार सके। देश की दिशा और दशा को गांधी दर्शन के माध्यम से अधिक ऊंचाइयों का तक पहुंचाया जा सकता गांधी जी के भीतर देश प्रेम, मातृभूमि प्रेम, आत्म सम्मान, आत्म विश्वास, भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता और अखण्डता, अहिंसा, सहिष्णुता, भाईचारा, प्रेम का जज़्बा कूट कूट कर भरा था। अमन के पुजारी के रूप में पूरे विश्व के लिए शांतिदूत थे। उन्होने कहा कि गांधी जी की विचारधारा और दर्शन को जानें और उसे महत्व दें तथा उनके आदर्श, मूल्यों को भी याद करें व संकल्प लें। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के कई वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गांधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन शैली एवं आदर्शो पर अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर रघुपति राघव राजा राम ….आदि सहित कई भजनों को प्रस्तुत कर उपस्थित जनों ने सुना और मन को मोह लिया। इससे पूर्व जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने आयोजित कार्यक्रम में आये हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों का माल्यार्पण व मेडल आदि से सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन रामेन्द्र मिश्रा व महेश त्रिपाठी द्वारा किया गया।