Monday , January 20 2025

Fever in UP: फिरोजाबाद और लखनऊ में आई नई रहस्यमयी बिमारी, 400 से ज्यादा मरीज हुए भर्ती

उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में इस वक्त रहस्यमयी वायरल बुखार  ने सरकार, परिवार और प्रशासन को चिंता में डाला हुआ है. मथुरा के बाद अब फिरोजाबाद और लखनऊ के हालात खराब हैं.

सिर्फ फिरोजाबाद में 50 लोग इस वायरल बुखार से जान गंवा चुके हैं. इसमें ज्यादातर बच्चे हैं. वहीं लखनऊ के विभिन्न हॉस्पिटलों में 400 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं, जिनमें 40 बच्चे भी शामिल हैं. फिरोजाबाद में तो लापरवाही के लिए तीन डॉक्टर्स को सस्पेंड तक कर दिया गया है.

बुखार और इससे मौत के मामले मथुरा, एटा, मैनपुरी के साथ-साथ फिरोजाबाद में सामने आए हैं. इसके बाद अब लखनऊ में बड़ी संख्या में लोग बीमार हैं. मथुरा और फिरोजाबाद में डेंगू और टायफाइड के मामले भी देखे गए हैं.

फिलहाल ओपीडी में भर्ती किए जाने से पहले मरीज का कोरोना एंटीजन टेस्ट भी किया जा रहा है. पिछले एक हफ्ते में ही यहां के हॉस्पिटलों में 15 फीसदी मरीज बढ़ गए हैं.