Saturday , May 18 2024

स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली

शिकोहाबाद। 17 अगस्त। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चल रहे अमृत महोत्सव के समापन अवसर पर स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। उप जिलाधिकारी व डूडा की प्रभारी परियोजना अधिकारी डॉ. बुशरा बानो ने रैली को हरी झंडी दिखाई और राष्ट्र की एकता व अखंडता बनाए रखने की अपील करते हुए राष्ट्रध्वज का महत्व बताया।
डे- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की संदर्भ संस्था प्रेम हेल्प एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित होने वाली यह तिरंगा यात्रा नगर के सुभाष पार्क से शुरू होकर मेहराबाद, मेला वाला बाग व सागर­ एनक्लेव होती हुई रेलवे स्टेशन पहुंची जहां महिलाओं को संबोधित करते हुए डॉ. बानो ने कहा कि राष्ट्र की एकता व अखंडता को मजबूत बनाए रखना ही आजादी के लिए त्याग व बलिदान करने वाले वीर सपूतों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। तिरंगा यात्रा में शामिल हुईं प्रतिज्ञा प्रतीक्षा व चाहत महिला स्वयं सहायता समूह नगला बोझिया तथा परी व बाला जी स्वयं सहायता समूह शंकरपुरी आदि स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने भारत माता की जय तथा वंदे मातरम जैसे नारे लगाए। तिरंगा यात्रा में प्रेम हेल्प एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सिटी कोऑर्डिनेटर दु्र्वेश कुमार व डूडा की स्थानीय स्तर कम्युनिटी ऑर्गनाइजर अंजना सक्सेना का सहयोग रहा।
इस दौरान जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा के शहर मिशन प्रबंधक विनोद त्रिपाठी, शुभम गुप्ता, मनोज कुमार, कम्युनिटी ऑर्गेनाइजर मनीषा गौतम, आकांक्षा पटेल आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल रहे।