Saturday , July 27 2024

फिरोजाबाद डीएम ने सीएमएस और एच ओ डी पैथोलॉजी को एसटीपी यूनिट रखने के दिए निर्देश

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह द्वारा डेंगू की रोकथाम व प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने हेतु प्रभावित क्षेत्रों में लगातार किए जा रहे निरीक्षण व जन जागरूकता अभियान के क्रम में शुक्रवार को सौ शैय्या अस्पताल व डेलीगेटेड आइसोलेशन वार्ड, ब्लड बैंक एवं रैहना नई आबादी, पुरानी आबादी, ऐलान नगर, आनंद नगर, गंगा नगर, बजरंग नगर आदि प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने ब्लड स्टोरेज संबंधित सभी उपकरण एवं अभिलेखों की जांच की। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व एचओडी पैथॉलोजी को निर्देश दिए कि वह पर्याप्त संख्या में एसटीपी युनिट का स्टोर कर रखें और डाक्टर्स की रिकमण्डेशन पर तत्काल ब्लड यूनिट उपलब्ध कराते रहें। उन्होने ब्लड के रख रखाव व स्टोर एवं वहां की व्यवस्थाओं को देखा और सुव्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होने लैब टैक्निशियन की डयूटी मुस्तैदी के साथ लगाऐं रखन के निर्देश दिए। उन्होने मौके पर पाया कि जिला अस्पताल में ब्लड बैंक को अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा संचालित किया जा रहा है। एचओडी द्वारा बताया गया कि ब्लड बैंक में पर्याप्त मात्रा में ब्लड कंपोनेंट्स हैं, जिलाधिकारी ने उन्हे निर्देशित किया कि ब्लड के अभाव में कोई घटना न होने पाए इसके लिए ब्लड कैम्पों का भी आयोजन शहर में हो रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्या डा0 संगीता अनेजा, सीएमएस व बाल रोग विशेषज्ञ डा0 एल के गुप्ता से पूछा कि इतनी कडी मॉनिटरिंग के बाद भी मृत्यु कैसे हो रही है, जिस पर उन्होने बताया कि कल हुई छः मृत्यु में से चार डेंगू से ओर दो अस्थमा से ग्रसित मृत्यु है, उन्होने डेंगू से हुई उन चारों की मृत्यु की ट्रीटमेंट फाइल निकलवाकर उनकी पूरी कैस स्टडी को जाना और डा0 को निर्देश दिए की किसी भी स्थिति में बच्चों की मृत्यु नही होने पाए।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने रैहना नई आबादी, पुरानी आबादी, ऐलान नगर, आनंद नगर, गंगा नगर, बजरंग नगर आदि प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार के प्रति लोंगों को जागरूक करने के निर्देश क्षेत्र में लगायी गयी नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, आशा व एनएनएम को दिए। इस दौरान उन्होने वहां लगें चिकित्सा कैम्पों का भी निरीक्षण किया और उनके द्वारा दी जा रही दवाईयों व उपचार के बारे में भी जाना एवं डेंगू,मलेरिया व वायरल बुखार पर नियंत्रण इत्यादि पर विस्तृत से निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में पानी की निकासी, नालियों की साफ-सफाई, मच्छर मारने के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव, फागिग करने के साथ ही व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होने सभी ग्राम पंचायतों में भी डेंगू, मलेरिया व वायरल बुखार की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने को कहा। उन्होने बताया कि डेंगू मच्छर का लार्वा अपने आस-पास न पनपने दें। उन्होने निर्देश दिए कि लोगों को कूलर, गमलों, वाहन के टूटे टायरों अथवा अन्य टूटे बर्तन, प्लास्टिक सामग्री में रूके पानी इत्यादि को हटाने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दें।