Saturday , July 27 2024

गांव सकरवा में गोवर्धन विधायक, एसडीएम एवं स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा किया गया निरीक्षण

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन – गोवर्धन तहसील के गांव सकरवा में डेंगू वायरल के प्रकोप के मद्देनजर गोवर्धन के क्षेत्रीय विधायक ठाकुर कारिंदा सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम द्वारा गांव सकरवा में घर घर पर जाकर भ्रमण किया। साथ ही में डेंगू वायरस से बचाव के लिए लोगों से अपील की एवं जागरूक किया। विधायक द्वारा गांव की आशाओं से बात की और कहा की घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें। साथ में गोवर्धन के एसडीएम राहुल यादव ने बताया की स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्थिति को नियंत्रण कर लिया गया है। इस ही संदर्भ में गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर वी एस सिसोदिया ने बताया कि गांव सकरवा में अब तक 52 सैंपल लिए गए है, जिसमें से तीन पॉजिटिव निकले हैं और बाकी सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। साथ ही में गांव जचोंदा में डेंगू वायरल काफी तेजी से फैल रहा है। डेंगू वायरल के चलते अब तक जचोंदा में 3 बच्चों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम जचोंदा में कैंप लगाए हुए हैं एवं काम कर रही है। अब तक जचोंदा में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 90 परसेंट डेंगू वायरल कंट्रोल में कर लिया गया है। इस अवसर पर उपस्थित रहे गोवर्धन चेयरमैन पं खैमचंद शर्मा, गोवर्धन मंडल अध्यक्ष ठाकुर परशुराम सिंह, सतोहा मंडल अध्यक्ष ठाकुर यशपाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।