Saturday , September 7 2024

IND VS ENG: हिटमैन रोहित शर्मा ने 20 रन बनाते ही कर दिखाया ये बड़ा कारनामा, देखते रह गए फैंस

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जो रोमांचक दिशा की ओर बढ़ता दिख रहा है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने इंग्लैंड के 99 रन की बढ़त के जवाब में 43 रन बना लिए हैं।

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 20 और केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन रोहित शर्मा ने 20 रन बनाते ही बड़ा कारनामा कर दिया है।

रोहित शर्मा ने 397वीं पारी में 15 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किये। वो इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं। विराट कोहली ने महज 333 पारियों में 15 हजार रन पूरे किये थे। वही सचिन को कुल 356 पारियां लगी थी।

साल 2013 में जब रोहित शर्मा ओपनर बने थे तो उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन कर 3 दोहरे शतक ठोके। अब रोहित शर्मा जब से टेस्ट ओपनर बने हैं उन्होंने इस फॉर्मेट में भी अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। रोहित शर्मा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अब विराट कोहली को भी पछाड़ चुके हैं।