Saturday , November 9 2024

प्रेग्नेंसी लुक में वायरल हुई करीना कपूर की थ्रोबैक तस्वीरें जिसे देख फैंस के छुटे पसीने, आप भी देखें

बॉलीवुड के नवाब खानदान की बहू और सुपरस्टार करीना कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. करीना अपने फैन्स के साथ अपनी लाइफ अपडेट शेयर करती रहती हैं. उन्होंने एक बार फिर से अपनी प्रेग्नेंसी को दिनों को याद किया है.

उन्हीं दिनों की एक ग्लैमरस फोटो भी फैन्स के साथ शेयर की है.इस फोटो को शेयर करते हुए करीना ने लिखा कि, जिसने भी कहा कि मैटरनिटी फैशन कोई चीज़ नहीं है… थोड़े गलत थे और ऑलिव-डी’ ड्रेस उसका एक परफेक्ट एग्जांपल है. और इसे मैंने अपनी प्रेग्नेंसी बुक में कैद किया है. # थ्रोबैक गुरुवार

इस फोटो में करीना कपूर ऑलिव कलर के गाउन में नजर आ रही हैं. प्रेग्नेंसी में भी करीना इस गाउन में काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. अपने इस लुक को करीना ने स्टेटमेंट ज्वैलरी और क्लच के साथ पूरा किया है. मेकअप की बात करें तो इस लुक में उन्होंने लाइट मेकअप किया . इसके साथ ही उनके पास करण जौहर की पीरियड ड्रामा ‘तख्त’ भी है.