Saturday , July 27 2024

पान कुँवर इण्टर नेशनल स्कूल के प्रबंधक ने रासलीला का फीता काटकर किया शुभारंभ

इटावा

ग्राम मानिकपुर बिस्सू में पान कुँवर इण्टर नेशनल स्कूल के प्रबंधक कैलाध चंद्र यादव ने रासलीला का फीता काटकर एवं श्री कृष्ण बने कलाकारों का पूजन एवं मिस्ठान खिला कर शुभारम्भ किया। विदित हो कि मानिकपुर बिस्सू प्राचीन एवं अधिक आबादी वाला गांव है। इस गांव में प्रत्येक वर्ष रासलीला व रामलीला का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाता है। किंतु कोरोना जैसे महामारी ने इन आयोजनों पर ग्रहण लगा दिया है। इस वर्ष कमेटी ने इस आयोजन को विशाल स्तर पर आयोजित किया है। उद्घाटन के उपरांत कैलाश यादव ने जनमानस को संबोधित किया एवं उनके द्वारा प्राचीन परम्पराओं को जीवित रखने और नई पीढ़ी को उससे रूबरू कराने के लिये धन्यवाद दिया । उन्होंने क्षेत्र के शिक्षा के स्तर को बढ़ाने और सभी बच्चों को पढ़ाने की भी बात कही। अंत में कैलाश यादव ने कमेटी के अध्यक्ष ध्रुव सिंह एवं गाँव के प्रधान गोपाल यादव का आभार व्यक्त किया।