Friday , September 13 2024

‘बिग बॉस’ के घर हुई थी राहुल-सिद्धार्थ की दोस्ती, सिंगेर ने कुछ इस तरह दी दिवंगत एक्टर को श्रद्धांजलि

टीवी के फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में गुरुवार को निधन हो गया. उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. सिद्धार्थ की मौत के बाद बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े सितारे उन्हें अपने अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

राहुल वैद्य ने एक कंसर्ट में सिद्धार्थ का पसंदीदा गाना गया. उन्होंने कहा, “मेरा एक करीबी दोस्त इस दुनिया से चला गया. मैं उसे इस गाने से ट्रिब्यूट देना चाहता हूं. यह गाना सिद्धार्थ का फेवरेट था और मैं आज ये गाना आप सब के बीच गाना चाहता हूं.” उन्होंने कि उन्होंने अपने फेवरेट स्टार को खो दिया है.

सिद्धार्थ शुक्ला और राहुल वैद्य की बिग बॉस सीजन 14 के दौरान दोस्ती हुई थी. सिद्धार्थ ने राहुल को एविक्शन से भी बचाया था. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी राहुल, सिद्धार्थ शुक्ला के साथ संपर्क में थे. सिद्धार्थ के 40वें बर्थडे सेलिब्रेशन का भी वो हिस्सा बने.