Saturday , September 30 2023


फिल्म ‘थडम’ की रीमेक में अब नहीं नजर आएँगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, इस एक्टर को किया गया फाइनल

शाहरुख खान की निर्देशक एटली के साथ प्रस्तावित डबल रोल वाली फिल्म के चक्कर में बंद हुई अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की साउथ की हिट फिल्म ‘थडम’ की रीमेक ‘गुमराह’ को इसके निर्माताओं भूषण कुमार और मुराद खेतानी ने पुनर्जीवित करने का फैसला किया है।

फिल्म अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ बनेगी।   कंपनी का धर्मा कॉर्नरस्टोन एजेंसी के नाम से नया नामकरण भी अधिग्रहण के समय ही हो चुका है।आदित्य रॉय कपूर के लिए टी सीरीज शुरू से एक लकी प्रोडक्शन हाउस रहा है।

उनकी पहली सोलो लीड वाली फिल्म ‘आशिकी 2’ टी सीरीज ने ही बनाई थी, हालांकि इस सुपर डुपर हिट फिल्म का उनके करियर को सिर्फ तमाम नई फिल्में मिलने के कोई खास फायदा नहीं हुआ।

फिल्म ‘थडम’ की रीमेक उनके लिए हिंदी सिनेमा में अपनी जगह बनाए रखने में मददगार हो सकती है। आदित्य इसके अलावा फिल्म ‘ओम द बैटल विद इन’ में भी काम कर रहे हैं।

फिल्म ‘थडम’ के रीमेक में काम का मौका मिलने पर आदित्य कहते हैं, ‘ये एक ऐसी रोचक कहानी है जिसका हिस्सा बनकर मैं खुद भी काफी उत्साहित महसूसकर रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *