Tuesday , May 21 2024

चंबल पुल के दोनों तरफ खीची गई ईटों की दीवार सभी प्रकार के वाहनों पर लगी रोक

उदी इटावा:- इटावा भिंड ग्वालियर मार्ग पर स्थित उदी चंबल पुल पर आज 18 सितंबर रविवार को सभी प्रकार के हल्के और भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है। पुल के दोनों हिस्सों की तरफ ईटों की दीवार खडी की जा रही है। जिससे किसी प्रकार का वाहन पुल पर प्रवेश ना कर सके। ज्ञात हो कि इटावा ग्वालियर मार्ग पर स्थित उदी चंबल पुल को क्षतिग्रस्त होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा चंबल पुल का मरम्मत कार्य कराया जा रहा हैं जिसकी बजह से 27 जून से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई थी। अब पुल पर ठेकेदारो द्वारा कांक्रीट की स्लैब डालने का कार्य शुरू किया जाना है और इसी बजह से 18 सितंबर से 3 अक्टूबर तक जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार के वाहनों पर रोक लगा दी गई है। वाहनों को रोकने हेतु मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश की सीमा पर पुल के दोनों तरफ ईटों की दीवार खडी की जा रही है। जिससे किसी भी प्रकार का वाहन पुल पर प्रवेश ना कर सकें। इस अवधि में आवागमन करने वाले सभी वाहन पूर्व की भाँति जालौन और शिकोहाबाद होते हुए आवागमन करेंगे।