Friday , May 10 2024

गुजरते वाहन में करंट दौड़ रहे बिजली लाइन के तार फ़सने से दो पोल व बिजली लाइन सड़क पर धराशाही

भरथना।गुजरते वाहन में करंट दौड़ रहे बिजली लाइन के तार फ़सने से दो पोल व बिजली लाइन सड़क पर धराशाही होने से मोहल्लावासियों मे हड़कंप मच गया,हालांकि घटना में किसी के हताहत नही होने राहत बनी रही।सूचना पर आपूर्ति बंद होने पर रात भर बिजली गुल रहने से लोग परेशान रहे।वाहन चालक मय गाड़ी के मौके से भाग गया।

कस्बा के मोहल्ला ब्रजराज नगर में बरधायी वाली गली जोकि भरथना-ऊसराहार मुख्य मार्ग व भरथना-इटावा मुख्य मार्ग को आपस में जोड़ने वाली प्रमुख गली है,दिन-रात वाहनों को अवागमन रहता है। रविवार की रात करीब साढ़े 11 बजे अज्ञात वाहन के गुजरने के दौरान झूल रही एलटी विधुत लाइन के तार वाहन के ऊपरी हिस्से में फंस गए, जिसके खिंचाव के कारण दो पोल व उससे जुड़ी लाइन टूटकर सड़क पर गिर पड़ी,बिजली पोल व उनसे जुड़ी लाइन गिरने से कुछ घरों के बाहर लगे मीटर भी उखड़ गए। अचानक हुए जोरदार फाल्ट की आवाज सुनकर कई मोहल्ले वासी अपने अपने घरों से निकल पड़े।

वार्ड सभासद अली मुरसान आदि लोगों ने विधुत विभाग को हादसे की सूचना दी।जिस पर बिजली सप्लाई बंद कर विधुत कर्मियों ने मौके पर पहुँचकर बालूगंज स्थित विधुत ट्रांसफार्मर से प्रभावित क्षेत्र की बिजली काट दी गई जिससे लगभग सौ से अधिक घरों की बिजली रात भर गुल बनी रही।

रविवार की सुबह विधुत कर्मियों ने मौके पर पहुँचकर क्षतिग्रस्त विधुत पोल व उससे जुड़े बिजली के तार हटाकर शेष क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई और क्षतिग्रस्त पोल व लाइन को दुरस्त करने में जुटे रहें,विधुत कर्मियों के मुताबिक क्षतिग्रस्त दोनों पोल को हटाकर नए पोल लगाए जाएंगे,देर शाम तक आपूर्ति बहाल होने की संभावना है।