Saturday , July 27 2024

भरथना संयुक्त विकास आयुक्त रमाकांत तिवारी ने  संचारी एवं मच्छरजनित रोग के प्रभावी नियंत्रण को स्थलीय मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

अरुण दुबे

सोमवार को संयुक्त विकास आयुक्त कानपुर रमाकांत तिवारी ने एसडीएम हेम सिंह के साथ नगर पालिका परिषद भरथना के अंतर्गत वार्ड नंबर 24 मोहल्ला अनवरगंज में संचारी रोग नियंत्रण, डेंगू एवं अन्य रोगों पर रोकथाम के दृष्टिगत पालिका द्वारा कराए जा रहे कार्य एवं साफ़- सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गयाl इस दौरान उन्होंने मोहल्ले में एन्टी लार्वा व अन्य दवाओं के छिड़काव, फ़ागिग व साफ सफाई आदि के सम्बंध में वार्ड सभासद निहालुद्दीन व अन्य मोहल्लावासियो से जानकारी हासिल कर संतुष्टि जाहिर कर और प्रभावी कदम उठाने के दिशा निर्देश दिए।

इसके बाद संयुक्त विकास आयुक्त ने  जवाहर रोड किनारे संचालित अस्थाई गौशाला का भी निरीक्षण कर वहां मौजूद 176 गोवंश के लिए चारा,पानी आदि की व्यवस्था की पडताल कर साफ सफाई बनाएं रखने के दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल, सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार, पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, गौशाला प्रभारी मोहित यादव,पूरन सिंह व जल कल पर्यवेक्षक राकेश यादव आदि मौजूद रहे।

फ़ोटो