Saturday , July 27 2024

बकेवर लोक मान्य रूरल इंटर कॉलेज में नारी शक्ति पर हुआ कार्यक्रम

तरुण तरुण तिवारी बकेवर इटावा।
स्थानीय कस्वा महेवा स्थित लोकमान्य रूरल इण्टर कॉलेज में मिशन शक्ति फेज- तीन कार्यक्रम के तहत नारी सुरक्षा व नारी सशक्तिकरण विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह मौजूद रहे ।वहीँ सयोंजन कर रहे कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा मुख्य अतिथि सहित सी ओ भर्थना विजय सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया ,वहीँ स्काउट -गाइड के बच्चों द्वारा कॉलेज के मुख्य गेट पर पुलिस अधीक्षक को प्रधानाचार्य डॉ एस एस त्रिपाठी व उपप्रधानाचार्य मंजूलता द्वारा बुके भेंट कर व सलामी द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।वहीँ कॉलेज प्रांगण में पुलिस अधिकारियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया ।
छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के युग मे सायबर अपराध सहित मोबाइल के माध्यम से मित्रता खतरनाक हो रही है हमे इससे बचना है ,किसी के बहकावे में नहीँ आना है माता – पिता को हर अच्छी बुरी बात को शेयर करना है ,अनुशासन में रहकर छात्रायें सम्मान व उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकती है ।
वहीँ सी ओ भर्थना विजय सिंह ने कहा कि किसी भी विषम स्थिति में 112 ,1090 ,181 ,1076 सहित अपने थाना प्रभारी का सी यू जी नंबर डायल कर सकती है ।
एस एस आई मोहम्मद कामिल ने कहा कि थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा स्कूल समय मे गश्त की जा रही है व गाँव गाँव महिलाओं को जागरूक भी किया जा रहा है ।
वहीँ प्रेस क्लब महेवा की ओर से निवाड़ीकला में गत माह लक्खी चोरी खोलने पर एस एस आई मोहम्मद कामिल , चौकी प्रभारी महेवा प्रशांत कुमार ,चौकी प्रभारी अहेरीपुर संजय सिंह को भी शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया ।वहीँ महिला कांस्टेबल किस्मिता के द्वारा छात्राओं को राह में अचानक आये खतरों से बचने का उपाय भी बताया गया ।
वहीँ इस अवसर प्रवक्ता लवकुश बाबू जाटवानी , किरन शर्मा ,कुमकुम पांडेय ,मुख्यअनु- शासक प्रताप नारायण पांडेय ,हेमचंद्र ,मुकेश सहित सभी कॉलेज स्टाफ मौजूद रहे ,वहीँ कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक राजकुमार ने किया व आभार प्रबन्ध समिति के उपमंत्री राजेश कुमार दुबे ने व्यक्त किया ।फोटो