Saturday , July 27 2024

फिरोजाबाद काबिलपुर के वासी गंदगी में रहने को विवश

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद जसराना ग्राम पंचायत पाढम के गांव कबिलपुर में तालाब किनारे रह रहे लोगों को डेंगू वायरस का है खतरा तालाब में भरी गंदगी और गंदा पानी से डेंगू वायरस फैलने का डर है तो ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग एवं उच्च अधिकारियों से तालाब के आसपास के क्षेत्र में कीटनाशक दवाई छिडकाव के लिए अपील की स्वास्थ्य विभाग से संबंधित आशा के माध्यम से ब्लॉक एका स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी काफी दिनों से ग्रामीणों की सूचना देने पर कोई भी सुनवाई नहीं हुई है ना तो दवाई का छिड़काव हुआ है और ना ही तालाब की सफाई गांवों में नालियों और तालाब के किनारे भारी मात्रा में गंदगी दे रही है डेंगू वायरस को निमंत्रण स्वास्थ विभाग एवं विकास खंड के कर्मचारी कर रहे हैं किसी बड़े हादसा होने का इन्तजार तालाब का गंदा पानी एवं कीचड़ से हो सकता है डेंगू वायरस का खतरा स्वास्थ्य विभाग एवं विकास खंड को सूचना के बावजूद भी नहीं हो रही है कोई भी सुनवाई ग्रामीणों में वीरेंद्र सिंह महेश चंद मुन्नालाल शिवप्रसाद वीरपाल सिंह सूरजपाल रामनिवास लखपत सिंह विजय सिंह राम अवतार बन्नेखा नादिर अली जरीना बानो जासमीन है