Saturday , May 18 2024

इटावा क्षेत्र के अंतर्गत देर रात्रि में अलग-अलग स्थानों पर घर मे सांप निकलने से मचा हड़कंप

*इटावा।डायल 112 को सूचना पूर्व सैनिक सुनील कुमार गौरापुरा द्वारिका नगर और मोहित कुमार आईटीआई चौराहा वैशाली पुरम ने दी।डायल 112 पुलिस विभाग से पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण पर कार्य कर रही संस्था सोसाइटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (स्कॉन) सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ सर्प प्रेमी संजीव चौहान को अवगत कराया।स्कॉन रेस्क्यू टीम दोनों स्थल पर मौके पर पहुँची और दोनों कोबरा सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।*

*संजीव चौहान ने बताया कि यह दोनों सांप स्पेक्टकिल कोबरा है,जिसे लोग फन वाला काला सांप,नागराज व नाग भी कहते है।बरसात के मौसम में सांप को घर पर छुपने लायक स्थान न दें फालतू कबाड़,ईटों का ढेर,लकड़ी का ढेर, बड़ी घास,बाहर कूड़ा कचरा इकट्ठा न होने दे एवं घर की साफ सफाई रखें इत्यादि।प्रभागीय निदेशक अतुल कांत शुक्ला के निर्देशन पर सकुशल दोनों कोबरा सापों को रात्रि में ही प्राकृतिकवास में छोड़ दिया गया।बचाव अभियान में डायल 112 का पूर्ण रुप से सहयोग रहा।*