Saturday , July 27 2024

इटावा 48 दिवसीय भक्त म्बार विधान की चल रही आराधना- गौरवा आचार्य श्री प्रमुख सागर जी

सोमवार को श्री पारस नाथ दिंगबर जैन मंदिर लालपुरा मे इटावा गौरव आचार्य श्री 108 प्रमुख सागर महाराज जी ससंघ विराजमान है आचार्य श्री के सानिध्य मे 48 दिवसीय भक्तम्बार विधान की आराधना चल रही है

आचार्य श्री ने प्रवचन मे बताया कि आदमी के पास समय तो है लेकिन समय की सार्थकता करना नहीं आता है भगवान ने अच्छे कार्यों के लिये हमे भरपूर समय दिया है लेकिन यदि हम 24 घंटे का अवलोपन करे तो बहुत मुश्किल से कुछ समय ही हमारा सार्थक होगा वाकी का सब समय हमारे व्यर्थ चला जाता है समय को सार्थक करने का मतलब यह नही है कि पूजा पाठ कर लो धर्म ध्यान कर लिया ,दान आदि दे दिया दूसरों की मदद कर ली सेवा कर दी यह सब करने से समय की सार्थकता नही है

सायंकाल श्री जी की महाआरती और गुरु भक्ति संगीत के साथ संपन्न हुई महिला और पुरुषों ने बढ चढकर हिस्सा लिया
इसी क्रम भाजपा के जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत और जिला मंत्री डा ज्योति वर्मा व भाजपा नेता हैप्पी जैन, सीपू चौधरी, मुकेश यादव, इरशाद अली, मुनेश बघेल,दीपक शाक्य, रोहित शाक्य, पंकज कुशवाहा, शरद तिवारी, सत्यम राजपूत, सुभाष यादव ने आचार्य श्री मगंल आशीर्वाद लिया
चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष संजू जैन ठेकेदार अरविन्द जैन धर्मंंद्र जैन आनंद जैन बाबा रजत जैन नीरज जैन सुशील जैन मंनू जैन बोनू जैन सभी लोगों को पंगडी तिलक और प्रतीक चिंह व जिला मंत्री को महिला मंडल की महिलाओं ने सम्मानित किया चातुर्मास कमेटी के सभी पदाधिकारी और महिला मंडल मौजूद रही।