Saturday , July 27 2024

औरैया,क्षेत्रीय पुलिस की अनदेखी के चलते नहीं मिल रहा है स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार को न्याय

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया अछल्दा, क्षेत्र में एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़ पीड़ित बुजुर्ग महिला नें ADG कानपुर से लगाई न्याय की गुहार फिर भी क्षेत्रीय पुलिस अनदेखी करती आ रही है, मामला जनपद औरैया, थाना अछल्दा क्षेत्र के ग्राम नल्हूपुर निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी प्रेमा देवी जोकि करीब 72 वर्ष की आयु होनें के साथ साथ कैंसर पीड़िता भी है, पीड़ित प्रेमा देवी ने मीडिया को बताते हुये कहा कि उसके पुत्र हरी शंकर तिवारी पुत्र स्व. सोनेलाल उपरोक्त निवासी के बिरुद्ध मु. अ. सं. 327/2021धारा 323/325/504/IPC 3(1)द, ध SC/ST एक्ट थाना अछल्दा जिला औरैया में दर्ज है, उक्त मुकदमे के कारण दिनांक 24/03/2021 को जिला अधिकारी औरैया न्यायलय द्वारा जिला बदर के लिये आदेश दिया गया है जिसके पालन में इटावा शहर में हरी शंकर मेहनत मजदूरी कर भरण पोषण कर रहा है, इधर पीड़िता की पुत्र बधू सपना पत्नी हरी शंकर तिवारी जोकि अशिक्षित है को उक्त गांव के नामित लोग दिनांक 03/08/2021 कीमती जेवरा एवं नगदी रुपयों के लालच उसे गायब कर दिया है, पीड़िता प्रेमा देवा ने गांव के ही निवासी इंटू उर्फ़ अरुण, नीटू पुत्रगण बारेलाल एवं उनके परिजनों पर आरोप लगाते हुये बताया कि गांव के उक्त लोगों ने उनकी पुत्र बधू को गुमराह करके कीमती जेवरात एवं नकदी हड़प लेने के प्रलोभन में भगा ले गये है, उक्त घटना की पीड़िता नें नामित लोगों के बिरुद्ध लिखित तहरीर दी है जिसपर कोई कार्यवाही न होनें पर पीड़िता ADG ऑफिस कानपुर पहुंचकर नामित आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई, पीड़िता ने उच्चधिकारियों को शिकायत पत्र देनें के बाद भी कोई कार्यवाही न होना यह एक सवालिया निशान लगाता है, वहीं पर थाना प्रभारी अछल्दा नें कहा हैकि मैं अभी संबन्धित बिवेचक से बात करके कार्यवाही करवाता हूँ यह आश्वासन आज पहले भी कई वार दिये जा चुके है परन्तु क्षेत्रीय पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हो रही रही है, इसका यह कारण हो सकता है कि कहीं ना कहीं क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन पीड़िता के द्वारा दिया गये शिकायत पर में नामित लोगों से मिलीभगत कर उन्हें बचाने कार्य करती आ रही है जिससे पीड़िता को न्याय मिल पाना संभव नहीं हो पा रहा है