Wednesday , March 22 2023

कर्नाटक की सत्ता संभालने के बाद पहली बार दिल्ली का दौरा करेंगे सीएम बसवराज बोम्मई, ये होगा ख़ास

कर्नाटक की सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई पहली बार दिल्ली दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।

बोम्मई ने कहा कि मैं दिल्ली जा रहा हूं, वहां मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात करूंगा। (मुख्यमंत्री के तौर पर) यह मेरी पहली यात्रा होगी। मैं उनका आशीर्वाद लेने जाऊंगा।’

बाढ़ प्रभावित उत्तर कन्नड़ जिले की यात्रा के दौरान हुब्बली पहुंचने पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि दो तीन दिन में उनकी यात्रा के बाद वह मंत्रिमंडल विस्तार के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का समय मांगेंगे।

बोम्मई ने कहा कि वह शेट्टार से व्यक्तिगत रूप से बात करेंगे और पार्टी नेतृत्व से चर्चा करेंगे। इस बीच कुछ कुरुबा संतों ने भाजपा से आग्रह किया है कि समुदाय से आने वाले पार्टी के वरिष्ठ नेता के एस ईश्वरप्पा को उप मुख्यमंत्री बनाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *