Sun. Feb 9th, 2025

षभ शेट्टी की फिल्म कांतारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो गया है और इसके साथ ही अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी एक सोशल मीडिया सनसनी बन गए हैं. ऋषभ ने साफ शब्दों में कहा कि वह सिर्फ कन्नड़ फिल्में करना पसंद करेंगे क्योंकि यह उनकी कर्मभूमि है.

उन्होंने कहा, “मैं कन्नड़ फिल्में करना चाहूंगा क्योंकि इसने ही मुझे अभिनेता, निर्देशक और लेखक होने का मंच दिया. कांतारा की सफलता की वजह कन्नड़ इंडस्ट्री और वहां के लोग हैं. मैं उनकी वजह से यहां हूं. इसलिए मैं सिर्फ कन्नड़ फिल्में बनाना चाहता हूं.

अगर इसे पहुंच मिल जाए तो इसे हिंदी और दूसरी भाषाओं में डब और रिलीज किया जा सकता है. भाषाएं अब कोई बाधा नहीं हैं. मैं इस जगह (कर्नाटक) से आया हूं. यह मेरी ‘कर्मभूमि’ है.”

ऋषभ शेट्टी ने कहा, “निश्चित रूप से सर. आप कुछ भी कर सकते हैं सर. मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं.” अनुपम ने तब ऋषभ के फैसले की सराहना करते हुए कहा, “मुझे आपकी विचार प्रक्रिया पर बहुत गर्व है. यह अद्भुत है.”

By Editor