Saturday , July 27 2024

प्राथमिक बिद्यालय मथुरियाहार के आगे लगे गोबर के ढेरों को एसडीएम ने हटबाया

प्राथमिक बिद्यालय मथुरियाहार के आगे लगे गोबर के ढेरों को एसडीएम ने हटबाया

बिद्यालय के आसपास का इलाका प्रदूषण मुक्त होता चाहिये – अनूपकुमार एसडीए

किशनी/मैनपुरी- आज के बच्चे कल का भविष्य हैं। उनकी समुचित पढाई और स्वास्थ्य के प्रति हम सभी को चौकन्ना रहना चाहिये। उक्त विचार एसडीएम अनूप कुमार ने तब रखे जब वह प्रधान की शिकायत पर ग्रामसभा बडेपुर के गांव मथुरियाहार घूरे के ढेर हटबाने स्वयं गये।
एसडीएम अनूपकुमार से ग्रामप्रधान बडेपुर पुनीत यादव ने शिकायत की थी कि उनकी ग्रामसभा में स्थित प्राथमिक बिद्यालय मथुरियाहार के सामने लोगों ने गोबर के ढेर लगा रखे है। इस कारण वहां पर गंदगी का साम्राज्य स्थापित होगया है। प्रधान की शिकायत को एसडीएम ने गम्भीरता से लिया और सोमवार को प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर बेगराम तथा पुलिस वल के साथ मथुरियाहार पहुंच गये। उन्होंने जेसीबी मशीन द्वारा सारे घूरे के ढेरों को वहां से हटबा दिया तथा सारी जमीन को समतल करा कर वहां प्रधान से वृक्षारोपण कराने को कह दिया। मौके पर मौजूद लोगों की भीड से एसडीएम ने कहा कि हर ब्यक्ति को अपने आसपास स्वच्छता का वातावरण पैदा करना चाहिये। इससे बच्चों का बीमारियों से बचाव रहेगा तथा प्रदूषणमुक्त माहौल में उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा। उन्होंने चेताया कि जो लोग गलियों में पशुओं को बांधते हैं। इससे अन्य लोगों को परेशानियां होतीं है। इसलिये कोई भी ऐसा काम न करे जिससे विवाद पैदा हो। जितनी जगह आपके पास है उतने से ही संतुष्ट होकर काम करें।