Saturday , July 27 2024

गोमती एक्सप्रेस के ठहराव आदि मांगो को लेकर नगर के संभ्रांतजन,व्यापारियों व छात्रों ने ज्ञापन पत्र दिया

अरूण दुबे।भरथना।रविवार को भरथना रेलवे स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार को रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को संबोधित ज्ञापन पत्र में कहा गया कि भरथना विधान सभा क्षेत्र लगभग चार लाख आबादी है,भरथना रेलवे स्टेशन नगर के अलावा बकेवर,लखना,महेवा आदि सहित ताखा तहसील वासियों के लिए रेल यात्रा के लिए सबसे नजदीक व प्रमुख स्टेशन है। भरथना रेलवे स्टेशन की वर्तमान में लगभग 40 हजार रुपए दैनिक टिकट बिक्री है।इसके बावजूद भरथना रेलवे स्टेशन पर गोमती एक्सप्रेस के ठहराव की पिछले 15 वर्षों से चली आ रही मांग पूरी नही हो रही है।जबकि गोमती एक्सप्रेस के ठहराव होने पर रेलवे विभाग को व्यावसायिक मुनाफा होगा।

ज्ञापन पत्र में कोरोना काल से निरस्त हुए मुरी,महानदा,संगम व लिंक एक्सप्रेस के ठहराव बहाल करने व टिकट बुकिंग हॉल, वेटिंग हॉल बिल्डिंग बहुत पुरानी और कमजोर हो चुकी है इसका पुनर्निर्माण, प्लेटफार्म तीन व चार  पर दो बड़े टीन शेल्टर बनाए जाएं। कोच इंडिकेटर, ट्रेन इंफॉर्मेशन, एलईडी डिस्प्ले बोर्ड आदि मांग की गई।

ज्ञापन देने वालो में देवाशीष चौहान, निशांत पोरवाल,शिवांग त्रिपाठी, राम लखन ओझा, प्रकाश चंद्र, डॉक्टर संकल्प दुबे, निखिल पोरवाल, विपिन पोरवाल, गौरव संधि, अमित कुमार, विजय पोरवाल, शोभराज दुबे, नरेश चंद्र ,निखिल पोरवाल, आदि मौजूद रहे।