Saturday , September 7 2024

गोवर्धन पुलिस ने दो चोरों को अलग-अलग घटनाओं में माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा

 

मथुरा से अजय ठाकुर

 

गोवर्धन। पुलिस ने कार्यवाही में अलग अलग चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो युवकों को माल के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा है। थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार दुबे ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार को चैकिंग के दौरान गांठौली बैरियर से अभियुक्त मोमीन पुत्र असरू निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन जनपद मथुरा को मय एक अदद चोरी की मोटर साइकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस मय फर्जी नम्बर प्लेट भरतपुर नम्बर दो वीवो कम्पनी के मोबाईल फोन मय तीन फर्जी सिम के गिरफ्तार किया है। विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा है। वहीं दूसरे दिन दहाडे घर का ताला तोडकर चोरी करने वाले अभियुक्त को एक तमंचा व तीन कारतूस व चोरी गये माल सहित किया गिरफ्तार किया है। गोवर्धन पुलिस द्वारा अभियुक्त पंकज पुत्र चन्द्रपाल निवासी नंगला साखी थाना गोवर्धन जनपद मथुरा को मय एक अदद तमंचा 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व चोरी के मुकदमा से सम्बन्धित एक जोडी सफेद धातू की पायल व दूसरे मुकदमे से सम्बंधित तीन सफेद धातू की पायल व आधार कार्ड के गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।