Friday , September 13 2024

Akshay Kumar के घर पर टूटा दुखों का पहाड़, इस करीबी शख्स की मौत से सदमे में आए एक्टर

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की मां अरूणा भाटिया का आज सुबह मुंबई के पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में निधन हो गया. अक्षय ने ट्वीट पर एक पोस्ट के जरिए फैंस के साथ ये जानकारी शेयर की. अरूणा बीते कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं.

अक्षय कुमार ट्वीट पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा, “वह मेरी सब कुछ थीं. आज मैं ऐसा असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं जिसे बता नहीं सकता. मेरी माँ श्रीमती अरुणा भाटिया आज सुबह शांतिपूर्वक इस दुनिया को अलविदा कह दिया. मैं और मेरा परिवार बहुत दुखद घड़ी से गुजर रहा है, मैं आप सभी के प्रेयर्स का सम्मान करता हूं. ओम शांति!”

अक्षय बीते दिन मां की बीमारी के चलते लंदन में ‘सिंड्रेला की शूटिंग छोड़कर मुम्बई लौट आए थे. उन्होंने अपने फैंस से उनकी मां के लिए कामना करने की अपील की थी. अरूणा की मौत से अक्षय की फैमिली को गहरा सदमा लगा है.