Saturday , November 9 2024

Mouni Roy की इस लेटेस्ट तस्वीर ने फैंस के दिलों पर गिराई बिजलियाँ, देखते ही देखते फोटो को मिले इतने लाइक्स

‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपनी एक्टिंग से तो लोगों को इम्प्रेस कर ही चुकी हैं लेकिन साथ ही वो अपने लुक्स और स्टाइल से भी फैंस को अपना दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. मौनी (Mouni Roy) जब भी घर से निकलती हैं तो पूरी तैयारी और स्टाइल से निकलती हैं.

सिंपल लुक को भी कैसे क्लासी बनाना है ये अदा मौनी में खूब है. मौनी ने यहां एक ब्लू और व्हाइट कॉम्बीनेशन वाला सूट पहना था जिसे उन्होंने मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया था.

सिल्वर ईयररिंग्स के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया था.जिसमें मौनी अपने टोन्ड लेग्स को खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर रही थीं. कजरारी आंखे, न्यूड लिप्स और स्ट्रेट हेयर के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा किया था.

मौनी के इस लुक पर आप भी दिल हार बैठेंगे. इसमें उन्होंने एक व्हाइट स्कर्ट के साथ मैचिंग क्रॉप टॉप पहना था जिसमें पफ स्लीव थीं. मौनी यहां अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट कर रही थीं. खुले बाल और नो एक्सेसरीज के साथ उन्होंने लुक को पूरा किया था.