Friday , September 13 2024

जब मेकअप आर्टिस्ट ने इस एक्ट्रेस का उड़ाया था मजाक कहा,”तू मेकअप थोड़ा काला करती है…”

ईशा गुप्ता को आप सभी ने अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में देखा होगा। ईशा अपने दमदार अंदाज और अपनी अदाओं से अब तक लाखों लोगों को अपना फैन बना चुकीं हैं।

ईशा ने बताया कि जब उन्होंने इंड्स्ट्री में कदम रखा था, तो उन्हें उनकी रंगत के कारण बाहर कर दिया जाता था। एक मशहूर वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अदाकारा ने कहा, ‘एक समय ऐसा था जब मेकअप आर्टिस्ट जानबूझकर उसके काले रंग को छिपाने की कोशिश करते थे।’

जी हाँ, ईशा ने बताया, “मुझे याद है जब शुरुआत में मैं यहां आई तो कुछ एक्टर्स ऐसे थे, जिनके साथ मैंने काम भी नहीं किया था, लेकिन वो मुझे मिलकर बोलते थे-‘तू अपना मेकअप थोड़ा काला करती है, गोरा किया कर।’

इसके अलावा ईशा ने कहा, “मैंने दो मल्टी-स्टारर की हैं और उन्होंने मुझे कहा- तुम सेक्सी हो, क्योंकि मेरा स्किन टोन काला है। हमारे देश में जिसे काला माना जाता है, वो सिर्फ सेक्सी या नेगेटिव हो सकता है। गोरी रंग की लड़कियों को शरीफ माना जाता है।”