वेब सीरीज ‘शी’, ‘द फैमिली मैन’ और साल 2022 की बेहतरीन फिल्मों में शुमार कांतारा से अपनी पहचान बनाने वाले कलाकार किशोर का ट्विटर हैंडल निलंबित कर दिया गया है।   जो नियमों का उल्लंघन करते हैं।उनका खाता किस समय निलंबित किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किशोर के द्वारा अभिनेत्री साई पल्लवी के विवादास्पद बयान का समर्थन किया गया था। जिसके बाद कश्मीरी पंडितों की हत्याओं को मुसलमानों की हत्याओं से जोड़ दिया था।  अलावा किशोर ने पलटवार करते हुए कहा था कि क्या फिल्मी कलाकारों को सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखना अपराध है। जिसके बाद उनके ट्विटर अकाउंट को निलंबित कर दिया गया है।

किशोर जिन्होंने साल 2022 की हिट कन्नड़ फिल्म कंतारा में फॉरेस्ट ऑफिसर मुरलीधर की भूमिका निभाई थी। 48 साल के अभिनेता इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। इससे पहले उनके 43,000 से अधिक फॉलोअर्स थे। जो कि बाद में बढ़कर 66,000 हो गए। हालांकि दोनों ही अकाउंट फिलहाल अनवेरीफाइड हैं।

 

By Editor