Saturday , July 27 2024

डेंगू,मलेरिया की रोकथाम हेतु शहर में लगातार चल रहा अभियान

दानिश अली संवाददाता इटाव

इटावा, डेंगू, मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए इसकी रोकथाम हेतु वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी सभासद शरद बाजपेयी ने पुराना शहर के विभिन्न मुहल्लों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर ऐंटी लार्वा दवा का छिडकाव कराया।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि इस समय कोरोना से बचाव के साथ साथ डेंगू, मलेरिया से भी बचाव करना है इसका प्रकोप अधिक न बढ़े इसलिए लगातार विशेष व सघन स्वच्छता अभियान चलाकर ऐंटी लार्वा दवा का छिडकाव करा रहा हूँ, शरद बाजपेयी ने कहा कि डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिए स्वच्छता रखना बहुत ही आवश्यक है इसीलिए मेरा जनता से हाथ जोड़कर निवेदन है कि कूडा कूडेगाडी में ही डालें, सड़क पर कूडा न फेंके, कूलर में पानी बदलते रहें, साफ पानी को भी ढँककर रखें, यही सावधानियाँ हमें बीमारियों से बचायेंगी। आज पुराना शहर के विभिन्न वार्डों के कई मुहल्लों में यह विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर ऐंटी लार्वा दवा का छिडकाव कराया है।
इस अभियान में सफाई नायक चंद्रशेखर, अशोक, दीपू, गोलू, अमित, जितेन्द्र, शशि, किशन, अशोक आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।