चीन  में कोरोना  मामले बहुत तेजी के साथ बढ़ रहे हैं और यहां इसके 2 से 3 महीनों तक पीक पर रहने की आशंका है. हेल्‍थ एक्‍सपर्ट्स की माने तो कोरोना महामारी के कारण भारत, जापान, अमेरिका, पाकिस्‍तान समेत अन्‍य देशों में कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.

हेल्‍थ एक्‍सपर्ट जेंग गुआंग ने कहा है कि यह समय बेहद सतर्कता बरतने का है,  चीन में कोरोना महामारी और बेकाबू हालात को लेकर (WHO) अलर्ट जारी कर चुका है. चीन में कोरोना को लेकर पहले जीरो टॉलेरेंस को सख्‍ती से लागू कराया गया था,  नवंबर 2022 में चीन में कोरोना प्रोटोकॉल में जब छूट दी गई तो यहां कोरोना केस तेजी से बढ़ने लगे थे.

चीन ने अपनी सीमाएं खोल दीं हैं और कोरोना प्रतिबंध भी कम कर दिए हैं.  इससे कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैलेगा. चीन की पेंडेमिक प्रिवेंशन टीम के सदस्य प्रोफेसर गुओ जियानवेन ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सतर्कता बरतनी होगी.

By Editor