फोटो: वार्ता करते प्रदेश के श्रम एवं योजना मंत्री

जसवंतनगर(इटावा)। रामचरित मानस की प्रतिया फाड़ने वालों तथा उसकी मर्यादा के प्रति अनर्गल प्रलाप करने वालो को फांसी की सजा होनी चाहिए।

यह बात उ. प्र. सरकार के श्रम व सेवा योजन मंत्री रघुराज सिंह ने शनिवार को कहीं है। वह यहां नगर मोहल्ला कोठी कैस्त मे एक नवीन क्लीनिक के उदघाटन के बाद पत्रकारो से बात चीत के दौरान कही है।। उन्होने बताया कि प्रदेश की योगी सरकार ने श्रमिकों तथा उनके मेधावी बच्चो के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाए चलाती हैं। ऐसे हर मेधावी छात्रो को साइकिल प्रदान की जा रही है। उनके यदि बच्ची पैदा होती है तो ऐसे दो बच्चियों को 25 हजार की एफ डी वनाकर देते है। ताकि जब वच्ची की शादी लायक हो और अनुदार 75 हजार था वह अव 1 लाख मिलेगा।

गरीबो के भरण पोषण के लिए सरकार ने यह व्यवस्था की है। उसके बाद हम लोग उनको 60 वर्ष के लिए पेशन भी कुशल श्रमिको को दे रहे है ।

हमने मंडल स्तर पर अलीगढ, शाहरनपुर,, मैरठ, लखनऊ, गौरखपुर , मउ आदि जगाहो पर 6 से 12 तक के बच्चो के लिए ऐसे विद्यालय बनाए हैं,जहां कुशल ज्ञान देगे तथा उन वच्चो को आईआईटी या विदेश मे पढना है तो हम अपने वोर्ड के माध्यम से उनकी व्यवस्था करेगे।

इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, राजेन्द्र गुप्ता, डा0 सुशील यादव, नागेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

*वेदव्रत गुप्ता

By Editor