सरकारी सीएचसी के विद्युत कंट्रोलिंग पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग,अफरातफरी मची

_____

*रात्रि आठ बजे घटी घटना

 

जसवंतनगर(इटावा)। हायवे स्थित सीएचसी हॉस्पिटल के विद्युत कंट्रोलिंग पैनल कक्ष में रविवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।

आग लगने के बाद उठीं चिंगारियों और धुंए से वहां भर्ती मरीजों में अफरा-तफरी मच गई। सीएचसी अधीक्षक ड़ा. सुशील कुमार की सूझबूझ से आग बुझाने वाले सिलेंडर का उपयोग कर करीब बीस मिनट के अंदर आग पर काबू पा लिया गया। किसी मरीज को कोई क्षति नहीं हुई। सीएचसी में भी कोई नुकसान नहीं हुआ। बड़ा हादसा होने से टल गया।

केंद्र अधीक्षक ने बताया कि बिजली पैनल में रात 8 बजे के आसपास आग लगी। हालांकि किसी को किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई क्योंकि पैनल कक्ष मरीजों के वार्ड से काफी दूर है।

बाद में विद्युत विभाग कर्मियों द्वारा आग लगने से क्षतिग्रस्त हुई केबल को बदलकर बिजली व्यवस्था दुरूस्त कर दी गई।

______

 

फोटो -सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करते कर्मचारी।

* वेदव्रत गुप्ता

By Editor