ब्यूरो अंकित कुमार/ माधव संदेश। करहल : गांव हरवाई में जहरीले कीड़े के काटने ने भैस की मौत हो गयी । थाना क्षेत्र के गाँव हरवाई निवासिनी शशी देवी पत्नी लालता प्रसाद ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनकी भैस को रात्रि के समय किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया जिससे उसकी मौत हो गयी । उन्हें घटना की जानकारी सुबह हुई । सूचना मिलते ही लेखपाल अंजली दीक्षित ने मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया । लेखपाल ने घटना की रिपोर्ट तैयार कर तहसील कार्यालय में प्रेषित की है । पशु चिकित्सक द्वारा भैस के पोस्टमार्टम के बाद मौत की बजह का पता चल सकेगा।

महिला शशी देवी ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग गुहार लगाई है।

By Editor