Monday , May 6 2024

जापान के इजू आइलैंड्स की धरती कांपी, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6 रही

जापान के इजू आइलैंड्स में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (यूएसजीएस) ने बताया की रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.6 रही.

इजू आइलैंड जापान के इजू प्रायद्वीप से दक्षिण और पूर्व में फैले ज्वालामुखीय द्वीपों का एक समूह है. USGS ने बताया कि भूकंप 28.2 किमी की गहराई पर आया था.

देर रात अर्जेंटीना और चिली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे  ने यहां भूकंप की पुष्टि करते हुए बताया था कि इसका केंद्र अर्जेंटीना के सैन एंटोनियो डी लॉस कोबरेस के 84 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था. वहीं इसकी तीव्रता 6.5 मापी गई थी.

इससे पहले मंगलवार रात भारत समेत दुनियाभर के लगभग 9 देशों में तेज भूकंप ने सबकुछ हिला कर रख दिया. इस भूकंप का ज्यादा असर पाकिस्तान पर पड़ा. यहां इससे लगभग 12 लोगों की मौत हो गई और 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए.