___
फ़ोटो: छात्रा के पिता आर्शीवाद देते हुए।
जसवंतनगर(इटावा)। माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड के इंटरमीडिएट के घोषित परिणाम मैं प्रदेश की मेरिट में चौथा स्थान पाने वाली चौधरी सुघर सिंह कॉलेज की छात्रा शिवा ने बताया कि इस सफलता का श्रेय वह अपने शिक्षण संस्था गुरुजनों माता पिता को देंगीI वह प्रतिदिन 8-10 घंटे एकाग्र मन से पढ़ाई करती थी।             उसने अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर रखा है की वह यूपीएससी की परीक्षा पास कर लोक सेवा के माध्यम से देश की सेवा करना चाहती हैंI
 छात्रा  शिवा के पिता पेशे से किसान हैं और उनकी माता अध्यापिका हैI उनकी इस सफलता चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के प्रबंध निदेशक व कॉलेज स्टाफ ने उज्जवल भविष्य की कमलाकर बधाई दीI
___
फ़ोटो: छात्रा के पिता आर्शीवाद देते हुए।
___

By Editor