पंकज शाक्य संवाददाता मैनपुरी

किशनी/मैनपुरी- बेहद शातिर दिमाग का आरोपी थानाक्षेत्र के एक गांव से दो नाबालिग लडकियों को लेकर चम्पत होगया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस के अनुसार उसने जनपद में चलाये जा रहे ऑप्रेशन तलाश के दौरान अथक प्रयास कर 11 सितम्बर को दोनों नाबालिग अपहृताओं को गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर से वरामद कर लिया था। इसके बाद तलाश शुरू हुई आरोपी लवकुश पुत्र मूलचन्द्र निवासी बढिआन, थाना एरवाकटरा, जिला औरैया की। पुलिस की मेहनत रंग लाई और मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक जैकब फर्नान्डिस से अपने सहयोगी रागिनी मौर्या तथा सोनू भारद्वाज के सहयोग से लकुश को बिधूना चौराहे से पकड लिया। पुलिस ने उक्त आरोपी को लिखापढी के बाद जेल भेज दिया है।

By Editor