Tuesday , April 30 2024

तो क्या सच में NDA में शामिल होंगे ओमप्रकाश राजभर, BJP प्रदेश अध्यक्ष से हुई मुलाकात में कहा ये…

उत्तर प्रदेश  में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अलग-अलग दलों के नेताओं की सियासी जोड़तोड़ की कोशिश शुरू हो गई है. बीजेपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी  के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मुलाकात की है.

इस मुलाकात के दौरान यूपी बीजेपी उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह भी ओमप्रकाश राजभर के साथ मौजूद थे. आजतक से बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि शिष्टाचार भेंट के तौर पर मैं और दयाशंकर सिंह यूपी प्रदेश अध्यक्ष से मिलने गए थे.  मेरी बीजेपी से जो लड़ाई है वो देश में पिछड़ी जाति के जातिवार जनगणना जो हो रही है उसको लेकर है.

यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने आज तक से बातचीत में कहा कि उनकी कोशिश है कि ओमप्रकाश राजभर को एनडीए में लाया जाए क्योंकि राजनीति में कोई परमानेंट मित्र या शत्रु नहीं होता है.

ओमप्रकाश राजभर ने कहा, ‘बीजेपी से दूसरा संघर्ष सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने के लिए था, जिसपर तीन साल से कुछ नहीं हुआ है. तीसरा हमारा मुद्दा है एक समान शिक्षा और मुफ्त शिक्षा गरीब और कमजोर लोगों को दिलाई जाए.