अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले कपिल शर्मा अब खाने-पीने के कारोबार में कदम रख रहे हैं। उन्होंने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ मिलकर कनाडा में ‘द केप्स कैफे’ खोला है। इस कैफे की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
कपिल शर्मा को लोग दे रहे बधाई
कपिल शर्मा के कैफे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं। इसमें कैफे की झलकियां देखी जा सकती हैं। कपिल शर्मा के फैंस उन्हें नए कारोबार के लिए बधाई दे रहे हैं। कैफे का धूमधाम से अद्घाटन हुआ। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैफे के अंदर कुछ लोग हैं। वह लोग कैफे में खरीदारी करने के लिए लाइन में हैं। इसका सामने का हिस्सा शीशे का है। गेट को गुलाबी फूलों से सजाया गया है।
सोशल मीडिया पर शेयर कीं तस्वीरें
‘द केप कैफे’ के इंस्टाग्राम हैंडल से तस्वीरें शेयर की गईं हैं। इसके साथ ही एक कैप्शन लिखा गया है। कैप्शन में लिखा है ‘इंतजार खत्म हुआ। दरवाजे खुले हैं। द केप कैफे में मिलें।’ कपिल शर्मा और गिन्नी दोनों ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपने करीबियों की स्टोरीज पोस्ट कीं और उनका शुक्रिया अदा किया।
कपिल शर्मा की शादी
कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 को लेडी लव गिन्नी चतरथ से शादी की थी। कपिल शर्मा के दो बच्चे हैं। साल 2019 में उनकी एक बेटी हुई और 2021 में एक बेटा हुआ। उनके बेटे का नाम त्रिशान है। बेटी का नाम अनायरा है।
कपिल शर्मा का वर्कफ्रंट
आपको बता दें कपिल शर्मा भले ही खाने-पीने के कारोबार से जुड़ गए हों लेकिन वह पर्दे पर अपनी मौजूदगी बनाए रखेंगे। इन दिनों कपिल शर्मा का शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नेटफ्लिक्स पर ट्रीम हो रहा है। वह जल्द ही फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं 2’ और ‘दादी की शादी’ में नजर आने वाले हैं। ‘किस किस को प्यार करूं 2’ उनकी पहली फिल्म ‘किस किस को प्यार करूं’ का सीक्वल है।