आजमगढ़:  आजमगढ़ जिले के पवई थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में रविवार को एक हृदयविदारक हादसे में किशोर की रोटावेटर की चपेट में आकर मौत हो गई। हादसे में किशोर का सिर धड़ से अलग हो गया।

हाथ, पैर समेत अन्य अंग भी क्षत-विक्षत होकर खेत में बिखर गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे में परिवार में मातम छाया हुआ है।

जानकारी के अनुसार, रामपुर कला गांव निवासी मनोज तिवारी का 11 वर्षीय पुत्र लिटिल तिवारी को पास के गांव का रहने वाला एक ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर पर बैठाकर खेत जोतने के लिए निकला था। ट्रैक्टर चालक अलीनगर गांव में खेत में धान की रोपाई के लिए रोटावेटर से खेत जोत रहा था।

लिटिल तिवारी भी ट्रैक्टर पर बैठा था। अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वह पीछे चल रहे रोटावेटर के नीचे जा गिरा। ट्रैक्टर चालक को इस बात का अहसास नहीं हुआ और वह ट्रैक्टर आगे बढ़ा दिया। पल भर में लिटिल का शरीर रोटावेटर की चपेट में आकर चीखों के बीच कटकर टुकड़ों में बंट गया।

परिजनों में मचा कोहराम
घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और शव के अंगों को गमछों व कपड़ों से ढक दिया। थोड़ी ही देर में परिजन मौके पर पहुंचे तो चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। मासूम के शरीर के टुकड़ों को गोद में उठाकर परिजन रोने लगे। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया।

सूचना मिलते ही पवई थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है। पवई थाना प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फरार चालक की तलाश में दबिश दी जा रही है। मृतक लिटिल तिवारी दो भाई में छोटा था। घटना से गांव में शोक की लहर है।

By Editor