गोरखपुर की घटना को फिर दिया जा रहा जाम दिवियापुर में थाना पुलिस के एक सिपाही में नगर के कॉस्मेटिक व्यवसाई को रात में जमकर मारा पीटा और लूटपाट की वहीं कुछ सिपाहियों ने बीच-बचाव कर उसकी जान बचाई

 

पीड़ित व्यापारी थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई स्वयं पत्रकारों के सामने पीड़ित को धमका रहा था पुलिस का जवान और पुलिस वाले समझौता के लिए उस पर दबाव बना रहे जबकि उसके साथ सोने की चैन सहित उसके धन को लूटा गया और उस पर दारू के नशे में मारपीट कर जान से मारने की कोशिश की अगर वह व्यापारी मर जाता तो पुनः एक और घटना गोरखपुर की दौराई जाती

By Editor