Sunday , May 19 2024

Pegasus स्पाईवेयर के मुद्दे पर पी चिदंबरम ने किया सरकार से सवाल कहा, “सिर्फ पीएम मोदी दे सकते हैं…”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने इजराइली कंपनी एनएसओ के साथ कोई लेनदेन नहीं करने के रक्षा मंत्रालय के बयान को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि इस मामले पर केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब दे सकते हैं लेकिन वो चुप क्यों हैं?

इजराइल के एनएसओ ग्रुप ने सैन्य स्तरीय जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस विकसित किया है जो हाल के दिनों में विवादों में है. इससे पहले कांग्रेस की ओर से एक वीडियो जारी किया गया था जिसमें पीएम मोदी से उनकी बात सुनने की अपील की गई थी. रविवार को जारी हुए इस 3 मिनट के वीडियो का टाइटल है, ‘मिस्टर मोदी, हमारी बात सुनिए.’

संसद में सवालों के जवाब देने के लिए इच्छुक क्यों नहीं हैं? विपक्षी दल संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं लेकिन भाजपा सरकार कार्यवाही रोक रही है ताकि सच्चाई लोगों तक न पहुंचे.’ इसकी शुरुआत किसान और पेगासस जैसे शब्दों से की गई है.