भरथना

डीएम श्रुति सिंह व एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों व अर्धसैनिकों के साथ फ्लैग मार्च कर आमजन को निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया। डीएम व एसएसपी ने पैदल मार्च के दौरान मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया।

सोमवार की शाम करीब साढ़े चार बजे नगर के मुख्य चौराहा बजाजा लाइन पर डीएम श्रुति सिंह व एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने पहुचकर विधान सभा चुनाव के मद्देनजर आगामी 20 फरवरी को होने वाले मतदान को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिए तहसीलदार प्रभात राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी साधूराम व प्रभारी निरीक्षक केएल पटेल आदि पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों व बीएसएफ  जवानों के साथ नगर क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख मार्ग आजाद रोड, गिरधारीपुरा मार्ग,जवाहर रोड, तिलक रोड व मोतीगंज आदि में पैदल मार्च किया।

 

फ्लैग मार्च के दौरान डीएम व एसएसपी ने मोहल्ला गिरधारीपुरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय  व मोहल्ला मोतीगंज में स्थित  सरस्वती शिशु मंदिर में बनाए गए  बूथों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान अधिशासी अधिकारी रामआसरे कमल आदि मौजूद रहे।

 

फ़ोटो

By Editor