टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में रहती हैं। वो अपने बेबाक अंदाज और धमाकेदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं।

रुबीना दिलैक अक्सर बिना डरे किसी भी मुद्दे पर बात करना पसंद करती हैं। रुबीना दिलैक इतनी बेखौफ होकर बयान देती हैं कि वो अपने दुश्मनों से भी कोई भी बात कभी भी बोल देती हैं।

एक मीडिया हाउस से बातचीत करने के दौरान रुबीना दिलैक ने कहा कि, ‘लोग अक्सर मेरी बॉडी शेमिंग करते हैं। मेरे मोटापे का मजाक बनाया जाता है। अगर मेरा एक इंच भी वनज बढ़ता है तो लोग मुझे ताने मारते हैं।’

आगे बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘लोग मुझे सलाह देते हैं कि मुझे किस तरह के कपड़े पहनने चाहिए। लोग दावा करते हैं कि मुझे अब मां बनकर घर बैठ जाना चाहिए। हमारी भी एक पर्सनल लाइफ है जहां उतार चढ़ाव आते रहते हैं।’

इसके बाद रुबीना दिलैक ने अपने परिवार को लेकर कहा कि, ‘मेरा परिवार हमेशा मुझे सपोर्ट करता है। अभिनव शुक्ला भी कभी मुझे किसी काम के लिए न नहीं बोलते हैं।