औरैया,पत्रकारों पर निरंतर हो रहे हमलों के बिरुद्ध शीघ्र प्रदेश सरकार के बिरुद्ध खोला जायेगा मोर्चा-: सतेन्द्र सेंगर

सम्मानित समस्त साथिओ जैसा कि आप लोगों भलीभांति मालूम हैकि *आये दिन पत्रकारों पर हमले हो रहे है, तथा पत्रकारों के बिरुद्ध फर्जी मुकदमा लिखकर उन्हें प्रताड़ित कर उनकी निपक्षता एवं निर्भीकता को समाप्त कर प्रदेश भर में अपनी मनमानी कर अपराधों एवं भ्रस्टाचार को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है,* जोकि लोक तंत्र के समस्त आम जनता/नागरिक आहत/पीड़ित है, अतः आप समस्त सम्मानितगणों से अनुरोध हैकि आप लोग *मीडिया अधिकार मंच भारत अपनी कार्यकारिणी टीम को उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में जबूत बनायें* क्योंकि पत्रकारों पर निरंतर हो रहे हमले बिरोध *मीडिया अधिकार मंच भारत के बैनर तले शीघ्र ही प्रदेश सरकार एवं प्रदेश सरकार की ब्यवस्था के बिरुद्ध आंदोनल किये जाने की तैयारी हो रही है* जिसमें आपकी अहम भूमिका/निभाने का आकांक्षी हूँ
*🙏निवेदक/याचक -: सतेन्द्र सेंगर “राष्ट्रीय अध्यक्ष” मीडिया अधिकार मंच भारत रजि.मो.9412444174*

ए, के,सिंह सँवाददाता जनपद औरैया

By Editor